
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की नाथन लियोन की तारीफ, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है।
टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन की तारीफ की। दरअसल, लियोन लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
कमिंस ने कहा, "न केवल फिटनेस के मामले में, बल्कि सभी परिस्थितियों में चुना जाना और लगातार 100 टेस्ट खेलना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।"
बयान
कमिंस बोले- हम भी गेंदबाजी चुनते
टॉस हारने पर कमिंस ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते। उन्होंने बताया कि प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। मिचेल स्टॉक को टीम में जगह मिली है, वहीं स्कॉट बोलैंड को बाहर किया गया है।"
उन्होंने कहा, "बोलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा है। यह नई शुरुआत है और नई टीम यहां खेलने के लिए उत्सुक है। लॉर्ड्स में हर एशेज टेस्ट विशेष होता है।"
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
जानकारी
500 टेस्ट विकेट से 5 शिकार दूर हैं लियोन
लियोन ने अपने करियर में अब तक 121 टेस्ट मैच खेले हैं। इनकी 227 पारियों में उन्होंने 30.99 की औसत और 2.93 की इकॉनमी से 495 विकेट लिए हैं। वहीं 29 वनडे में उनके नाम 29 विकेट और 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 विकेट है।