इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन कंगारू टीम दूसरी पारी में 224 रन पर सिमट गई। इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 18 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 68 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में भी 3 विकेट लिए थे। वोक्स ने उस्मान ख्वाजा और मिचेल मार्श को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। वहीं एलेक्स कैरी को बोल्ड किया।
वोक्स ने टेस्ट में लिए हैं 136 विकेट
वोक्स पहले 2 टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लगातार 2 हार के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव किया। 21 अगस्त, 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले वोक्स ने अपने करियर में अब तक 46 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 87 पारियों में उन्होंने 30.42 की औसत और 3.07 की इकॉनमी से 136 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 75 पारियों में उन्होंने 1,685 रन भी बनाए हैं।