इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पांचवें एशेज टेस्ट की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 एशेज टेस्ट मैचों की सीरीज के 5वें और अंतिम मुकाबले में गुरुवार से आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फिलहाल सीरीज 2-1 की बढ़त लेकर आगे चल रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम दुर्भाग्यशाली रही और बारिश के चलते चौथा टेस्ट मैच जीतने से चूक गई। अब इंग्लैंड टीम सीरीज बराबर करने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
बेहद संतुलित नजर आ रही है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड भले ही चौथा टेस्ट नहीं जीत पाई, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से जमकर वाहवाही बटोरी। टीम ने पिछले मैच में 'बैजबॉल' क्रिकेट को ठीक से परिभाषित करते हुए आक्रामक क्रिकेट खेली। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मार्क वुड और क्रिस वोक्स की वापसी से टीम मजबूत हुई है। इंग्लैंड एकादश: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
चौथे टेस्ट में औसत रहा था ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही शुरुआत दोनों टेस्ट मैच जीते थे, लेकिन उसके बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। तीसरे टेस्ट में टीम को हार मिली और चौथे मैच में बारिश ने लाज बचाई। अनुभवी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पूरी लय में नहीं दिखाई दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया एकादश: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 360 बार आमना-सामना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टीम इनमें से 152 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने सिर्फ 111 मैच ही जीते हैं। इस बीच 97 टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे। केनिंग्टन ओवल में दोनों के बीच 38 मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से 7 और इंग्लैंड ने 17 में जीत दर्ज की है। इस बीच 14 मैच ड्रॉ रहे हैं।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने एशेज 2023 में शानदार किया है। जैक क्रॉली ने 7 पारियों में 385 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा ने 8 पारियों में 377 रन बनाए हैं। बेन स्टोक्स ने 7 पारियों में 360 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। पैट कमिंस ने 4 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, जो रूट (उपकप्तान), ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स (कप्तान) और मिचेल मार्श। गेंदबाज: पैट कमिंस, मार्क वुड, क्रिस वोक्स और मिचेल स्टार्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 27 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।