एशेज: इंग्लैंड की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, ड्रॉ हुआ चौथा टेस्ट, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है।
इस मैच के परिणाम से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को काफी बड़ा धक्का लगा है।
इस मैच में टीम का पलड़ा भारी था और अगर मैच पूरा खेला जाता है निश्चित रूप से इंग्लैंड जीत हासिल करता। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
चौथे टेस्ट मैच का लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (51) और मिचेल मार्श (51) ने अर्धशतक जमाए थे।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसमें जैक क्रॉली के 189 और जॉनी बेयरस्टो के 99* रन शामिल रहे। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 275 रन की बढ़त हासिल की थी।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन (111) के के शतक की बदौलत 214/5 रन बनाए।
रिपोर्ट
बारिश ने ऐसे बिगाड़ा मैच का मजा
बारिश के व्यवधान के कारण चौथे दिन पहले सत्र का खेल पूरा धुल गया और लंच की घोषणा कर दी गई।
इसके बाद दूसरे सत्र में 30 ओवर का खेल बमुश्किल सम्भव हो पाया और इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई।
दिन का तीसरा सत्र पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच के 5वें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया।
रिपोर्ट
मार्नस लाबुशेन ने लगाया 11वां टेस्ट शतक, शेन वाटसन को पीछे छोड़ा
लाबुशेन ने दूसरी पारी में शानदार शतक जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया की हार टालने में बड़ा योगदान दिया।
अगर वह तीसरे दिन मैदान पर नहीं टिकते तो ऑस्ट्रेलिया मैच हार सकता था। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा।
यह लाबुशेन का इंग्लैंड की धरती पर पहला और विदेशों में खेलते हुए सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक रहा।
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान लाबुशेन (3,767) ने रनों के मामले में शेन वॉटसन (3,731) को पीछे छोड़ दिया था।
रिपोर्ट
99 रन के स्कोर पर नाबाद रहने वाले तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने बेयरस्टो
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो पहली पारी में 99* रन की शानदार पारी खेली। वह अपने टेस्ट करियर के 13वें शतक से केवल 1 रन से चूक गए थे।
बेयरस्टो टेस्ट क्रिकेट में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद रहने वाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे और विश्व के 7वें खिलाड़ी बने।
इंग्लिश खिलाड़ियों में उनसे पहले जेफ्री बॉयकॉट (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979) और एलेक्स ट्यूडर (बनाम न्यूजीलैंड, 1999) ही 99 रन पर नाबाद रहे थे।
रिपोर्ट
क्रॉली ने लगाया चौथा टेस्ट शतक, पूरे किए 2,000 टेस्ट रन
क्रॉली ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया। इसी पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 2,000 रन भी पूरे कर लिए।
साथ ही क्रॉली ओल्ड ट्रेफर्ड में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। इस मैदान पर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इयान बॉथम (86 गेंद) के नाम दर्ज है।
विशेष रूप से यह इंग्लैंड की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे तेज टेस्ट शतक रहा।
रिपोर्ट
बेयरस्टोर के एशेज में 1,500 रन पूरे
कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक लगाया। इस पारी के दौरान स्टोक्स ने एशेज सीरीज में 1,500 रन भी पूरे कर लिए।
वह एशेज में 1,500 रन बनाने वाले 29वें इंग्लिश बल्लेबाज बने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में स्टोक्स ने 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
इंग्लैंड के सक्रिय खिलाड़ियों में केवल जो रूट (2,248) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।