इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज के एशिया में 1,000 वनडे रन पूरे, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 2 रन बनाते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। उनके अब वनडे में एशिया में 1,000 रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने 27वें मुकाबले में यह कीर्तिमान बनाया।
7वें बल्लेबाज बने गुरबाज
गुरबाज अफगानिस्तान की ओर से एशिया में वनडे में 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर रहमत शाह है। शाह ने 60 वनडे की 56 पारियों में करीब 36 की औसत और 73 की स्ट्राइक रेट से 1,925 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी (1,611), तीसरे पर असगर अफगान (1,350), चौथे पर मोहम्मद शहजाद (1,280), 5वें पर हशमतुल्लाह शाहिदी (1,230) और छठे पर नजीबुल्लाह जादरान (1,057) हैं।