इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान: मुजीब उर रहमान ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की।
उन्होंने 5.10 की इकॉनमी से अपने कोटे के 10 ओवर में 51 रन खर्चकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने जो रूट, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स को अपना शिकार बनाया। ब्रूक ने 108.20 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। साथ ही रूट ने 11 और वोक्स ने 9 रन बनाए।
मुकाबला
मुकाबले का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज (80) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 40.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सबसे अधिक 66 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब की अलावा राशिद खान ने भी 3 विकेट लिए।
प्रदर्शन
वनडे में मुजीब का प्रदर्शन
मुजीब ने अपने वनडे करियर का आगाज आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 दिसंबर, 2017 में किया था।
उन्होंने अपने करियर में अब तक 69 वनडे खेले हैं। जिसमें 26.56 की औसत के साथ उन्होंने 96 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
वह 50 ओवर प्रारूप में अफगान टीम की ओर से फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शीर्ष पर 177 विकेट के साथ राशिद हैं।