वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 31 अक्टूबर से होने वाला है। सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है। इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में लियाम लिविंगस्टोन कप्तान के तौर पर नजर आएंगे। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप होंगे। शिमरोन हेटमायर की वनडे टीम में वापसी हुई है। ऐसे में सीरीज के कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी हेटमायर की वापसी से मजबूत होगी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एविन लुईस ने शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है। कप्तान शाई होप से भी काफी उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ और शमार जोसेफ से उम्मीदें होंगी। ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफन रदरफोर्ड, जायडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।
इंग्लैंड की टीम पर एक नजर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का चयन वनडे सीरीज में हुआ था। हालांकि, उनकी चोट अब तक पूरी तरह से सही नहीं हुई है। ऐसे में वह यह सीरीज नहीं खेलेंगे। वह टीम के साथ बने रहेंगे। टी-20 सीरीज में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। ऐसी है इंग्लैंड की टीम: रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक ब्राइडन कार्से, जैक क्रॉली, सैम कर्रन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स,लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, फिल साल्ट और जॉन टर्नर।
दोनों टीमों के किसका पलड़ा रहा है भारी?
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच साल 1973 में पहला वनडे मैच खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 105 वनडे खेले गए हैं। 46 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है और 53 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 47 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 25 मैच में कैरेबियाई टीम को जीत मिली है। 18 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं। 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
दोनों टीमों के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 36 मैचों में 51 की औसत से 1,632 रन निकले हैं। उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन रहा है। इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन ग्राम गूच ने बनाए हैं। उन्होंने 32 मैच की 31 पारियों में 30.37 की औसत से 881 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129* रन रहा था।
इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
दोनों टीमों के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट मैल्कम मार्शल ने लिए हैं। 26 मैच में इस खिलाड़ी ने 19.85 की औसत से 41 विकेट झटके थे। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/23 विकेट का रहा था। इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए हैं। उन्होंने 21 मैच की 21 पारियों में 28.40 की औसत से 32 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/37 का रहा था।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज का पहला वनडे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर 31 अक्टूबर को रात 11:30 बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच भी इसी स्टेडियम में 2 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला रात 7 बजे शुरू होगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल में होगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से होगी। वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी होगी। इस सीरीज का आगाज 9 नवंबर से होगा।