अगले साल अक्टूबर तक के लिए स्थगित होगा इंग्लैंड का प्रस्तावित पाकिस्तान दौरा
2021 की शुरुआत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाने वाली थी, लेकिन अब इस दौरे को अक्टूबर तक के लिए स्थगित करना होगा। छोटी टी-20 सीरीज के इस दौरे को टॉप खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के कारण स्थगित करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी-फरवरी के लिए शेड्यूल किए जा सकने वाले इस दौरे को अब भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप से ठीक पहले खेला जा सकता है।
इस कारण स्थगित करनी पड़ी सीरीज
PTI के मुताबिक सूत्रों ने उन कारणों का खुलासा किया है जिनके कारण दौरे को स्थगित किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में करीब से जान रहे एक सूत्र ने कहा, "समस्या यह है कि अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड टीम श्रीलंका के साथ सीरीज में व्यस्त रहेगी। इसके अलावा भारत के खिलाफ भी उनकी सीरीज रहेगी। इंग्लैंड के कुछ टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलने के कारण व्यस्त रहेंगे।"
दौरे पर जाने में लगने वाला खर्च भी है एक समस्या
सूत्र ने यह भी बताया कि पाकिस्तान का दौरा करने में आने वाला खर्च भी एक समस्या है। उन्होंने कहा, "यह केवल तीन टी-20 मैचों की सीरीज है जिसे संभवतः कराची में खेला जा सकता है। दुबई में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करने के बाद चार्टर्ड विमान से इंग्लिश टीम को पाकिस्तान ले जाना इंग्लिश बोर्ड के लिए किफायती नहीं होगा।" कोरोना वायरस के कारण खर्चे में बढ़ोत्तरी भी होगी।
कुछ ऐसा है पाकिस्तान का शेड्यूल
हाल ही में पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में जिम्बाब्वे को होस्ट किया था। टी-20 सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज में 2-1 से उन्होंने जीत हासिल की थी। दिसंबर में उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम वहां तीन टी-20 और फिर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद अगले साल पाकिस्तान अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी।
सीरीज स्थगित करने के लिए दोनो बोर्ड्स ने दी रजामंदी
रिपोर्ट में बताया गया कि दोनो बोर्ड्स ने दौरे को अक्टूबर तक स्थगित करने के लिए रजामंदी दे दी है। इससे इंग्लैंड की पूरी टीम को पाकिस्तान आने का मौका मिलेगा और फिर वहीं से वे टी-20 विश्व कप के लिए भारत चले जाएंगे।