रद्द हो सकता है सितंबर में होने वाला इंग्लैंड का भारत दौरा
भारतीय क्रिकेट टीम को सितंबर में इंग्लैंड के साथ अपने घर में लिमिटेड ओवर्स की छह मैचों की सीरीज़ खेलनी थी, लेकिन अब इस सीरीज़ का स्थगित होना तय है। भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी इस सीरीज़ पर अपना बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जल्द इसे ऑफिशियली स्थगित किए जाने की बात सामने आ सकती है। शुक्रवार को अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में BCCI फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) पर चर्चा करेगी।
अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद हो सकती है घोषणा- BCCI ऑफिशियल
एक सीनियर BCCI ऑफिशियल ने PTI को बताया कि सितंबर के आखिर में इंग्लैंड को भारत में तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी थी, लेकिन अब उनका आना संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "मेरे ख्याल से शुक्रवार को होने वाली अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद ही कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी। अगस्त में न्यूजीलैंड ए भी भारत आने वाली थी, लेकिन अब उनका आना भी संभव नहीं होगा।"
जुलाई से सितंबर तक लगातार क्रिकेट खेलेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने आठ जुलाई से ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी कराई है। इस सीरीज़ की समाप्ति के बाद 30 जुलाई से 01 अगस्त तक वे आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलेंगे। वनडे सीरीज़ के समाप्त होते ही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 05 अगस्त से टेस्ट सीरीज़ शुरु करनी है। टेस्ट सीरीज़ के बाद 28 अगस्त से 01 सितंबर तक टी-20 सीरीज़ भी खेली जाएगी।
सितंबर में ही ऑस्ट्रेलिया को होस्ट कर सकती है इंग्लैंड
पाकिस्तान के साथ सीरीज़ समाप्त होते ही इंग्लैंड उसी महीने ऑस्ट्रेलिया को होस्ट करने की कोशिश में भी है। हाल ही में द डेली टेलीग्राफ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 विश्वकप स्थगित हो रहा है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वहां कंगारू टीम वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलेगी। फिलहाल दौरे को आधिकारिक अनुमति नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही इसके आधिकारिक होने की उम्मीद है।
अब तक ट्रेनिंग पर नहीं लौटे हैं भारतीय खिलाड़ी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और इनके अलावा लगभग सभी देशों के खिलाड़ी कम से कम ट्रेनिंग पर तो लौट ही चुके हैं। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों की अब तक ट्रेनिंग पर वापसी भी नहीं हुई है। फरवरी में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को घर में बैठे चार महीनों से ज़्यादा का समय हो गया है। उन्हें कम से कम छह से आठ हफ्तों का समय चाहिए होगा।