Page Loader
चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 के लिए भारत का दौरा करेगी इंग्लैंड- सौरव गांगुली

चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 के लिए भारत का दौरा करेगी इंग्लैंड- सौरव गांगुली

Nov 24, 2020
09:16 pm

क्या है खबर?

अगले साल इंग्लैंड की टीम भारत आएगी, जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह स्पष्ट किया है कि भारतीय टीम, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की मेजबानी करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि यह चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच का सम्पूर्ण दौरा होगा। आइए जानते हैं गांगुली ने इंग्लैंड के दौरे को लेकर क्या कहा है।

बयान

द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन करवाना आसान-गांगुली

गांगुली ने कहा है कि भारत के लिए कोरोना महामारी के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आयोजन करवाना आसान होगा। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक गांगुली ने कहा, "इंग्लैंड चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 के लिए भारत का दौरा करेगी। द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन करवाना आसान है, हमें स्थिति का आकलन करते रहना होगा। बहुत से लोग दूसरी कोरोना लहर के बारे में बात कर रहे हैं इसीलिए हमें सावधान रहना होगा।"

डाटा

इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट पर भी हुई चर्चा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट अहमदाबाद होस्ट करेगा, इस बारे में भी चर्चा हुई। हालांकि, पूरे कार्यक्रम की घोषणा की जानी बाकी है।

बयान

अगले IPL का आयोजन भारत में करवाने की कोशिश- गांगुली

दूसरी तरफ गांगुली ने अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बारे में कहा कि बोर्ड इसे देश में ही आयोजित करने का प्रयास कर रहा है। गांगुली ने आगे कहा, "हम भारत में अगले IPL के आयोजन की कोशिश कर रहे हैं, यह भारत की लीग है। मैं हमेशा लोगों को बताता हूं कि उन्हें यहां देखना होगा कि IPL का भारत में क्या महत्व है।" बता दें IPL 2020 का आयोजन UAE में किया गया था।

भारत का ऑस्ट्रेलिया का दौरा

भारत-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज पर ये बोले गांगुली

आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, "भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 11 नवंबर को पहुंची थी और आज अपना क्वारंटाइन पूरा कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा नहीं हैं, खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।" बता दें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। 27 नवंबर को पहला वनडे खेला जाना है।

कार्यक्रम

सिर्फ पहले टेस्ट में हिस्सा लेंगे कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेट में डे-नाइट मैच से होगी। इसके बाद 26 दिसंबर, 07 जनवरी और 15 जनवरी को मैच खेले जाने हैं। अपने पिछले दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। हालांकि, उस सीरीज में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे। इस बार कोहली सिर्फ पहले टेस्ट में हिस्सा लेंगे। हालांकि, वह वनडे और टी-20 सीरीज में उपलब्ध रहेंगे।