इंग्लैंड के खिलाफ मैचों को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अभ्यास के तौर पर नहीं लेंगे- वैगनर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर का कहना है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के अभ्यास के तौर पर नहीं लेगी। बता दें न्यूजीलैंड की टीम 02 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और 18 जून से WTC के फाइनल में भारत को चुनौती पेश करेगी। जानते हैं वैगनर ने क्या कहा है।
हम न्यूजीलैंड के लिये मुकाबले जीतना चाहते हैं- वैगनर
वैगनर का कहना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करके उनमें जीत दर्ज करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हम इंग्लैंड के खिलाफ इन दो टेस्ट मैचों को केवल टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अभ्यास के तौर पर नहीं लेंगे। हम जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं उस पर मुझे गर्व है और हम न्यूजीलैंड के लिये मुकाबले जीतना चाहते हैं।"
ड्यूक गेंद से गेंदबाजी के लिए उत्साहित हैं वैगनर
वैगनर ने आगे बताया कि वह इंग्लैंड में इस्तेमाल होने वाली ड्यूक गेंद से गेंदबाजी के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "जिस तरह से हम पिछले कुछ समय से अभ्यास कर रहे हैं, वो पहले से अलग है। पिछले कुछ दौरों पर आप वहां पहुंचते थे और आपको थोड़ा अभ्यास करने का मौका मिलता था ऐसे में आप खुद को थोड़ा पीछे पाते थे।"
ज्यादातर टीम पहुंच चुकी है इंग्लैंड
न्यूजीलैंड के ज्यादातर खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य आगामी दौरे के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। NZC ने बयान में कहा, "कीवी टीम शुरुआती तीन दिन होटल में आइसोलेशन में रहेगी। इसके बाद चौथे दिन से मिनी ट्रेनिंग ग्रुप्स बनाए जाएंगे। ऐसा खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही किया जाएगा।" बता दें दूसरी तरफ अभी मेजबान इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा अभी नहीं की है।
न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए मई के बीच में रवाना होगी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना तय है। इसके बाद 18 जून से साउथहैम्पटन में WTC का फाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए यह टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है।