
इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल मार्क वुड 4 महीने तक नहीं खेलेंगे क्रिकेट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड सभी तरह की क्रिकेट से 4 महीने के लिए दूर हो गए हैं। उनके बाएं घुटने के लिगामेंट में दिक्कत थी। अब इसका ऑपरेशन होने वाला है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में वुड नजर नहीं आएंगे।
उनकी वापसी एशेज सीरीज में हो सकती है। वुड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे।
बयान
वुड ने क्या कहा?
वुड ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, "पिछले साल की शुरुआत से सभी प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद इतने लंबे समय तक बाहर रहने से मैं निराश हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि अब मैं अपने घुटने की चोट को ठीक कर पूरी ताकत से वापसी करूंगा। मैं सबके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं वापस आने और एक टीम के रूप में योगदान देने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।"
चोट
कब लगी वुड को चोट?
वुड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान लाहौर में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में चौथे ओवर के बीच में घुटने में समस्या के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था।
वह 38 मिनट बाद वापस लौटे थे।
वह अपने बचे हुए 6 में से केवल 4 ही ओवर गेंदबाजी कर पाए थे और फिर मैदान छोड़कर चले गए थे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान इस तेज गेंदबाज के बाएं घुटने पर पट्टी बंधी रही थी।
चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 2 मैच खेल पाए थे वुड
वुड चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 2 मैच खेल पाए थे। उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उन्होंने 125 की खराब औसत से सिर्फ 1 विकेट लिए थे।
वनडे क्रिकेट में यह खिलाड़ी अब तक 70 मुकाबले खेला है। इसकी 69 पारियों में 40.82 की औसत से 80 विकेट लेने में सफल रहा है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 का रहा है।
वुड की वनडे में इकॉनमी रेट 5.58 की रही है।
टेस्ट
टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा रहा है वुड का प्रदर्शन
वुड ने इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 69 पारियों में 30.42 की औसत से 119 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/37 का रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 38 मैच की 37 पारियों में 20.24 की औसत से 54 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/9 का रहा है।