LOADING...
ओवल टेस्ट: इंग्लैंड ने हासिल की 99 रनों की बढ़त, पोप ने बनाए 81 रन
इंग्लैंड ने ली पहली पारी में 99 रन की बढ़त

ओवल टेस्ट: इंग्लैंड ने हासिल की 99 रनों की बढ़त, पोप ने बनाए 81 रन

लेखन Neeraj Pandey
Sep 03, 2021
09:43 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत को 191 के स्कोर पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने सबसे अधिक 81 रन बनाए। भारत के लिए उमेश यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।

शुरुआत

यादव ने कराई भारत की अच्छी शुरुआत

52/3 के स्कोर पर दूसरे दिन का खेल शुरु करने वाली इंग्लैंड ने स्कोर में केवल एक रन की वृद्धि होते ही अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। यादव ने नाइटवाचमैन क्रेग ओवर्टन को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। कुल स्कोर में केवल नौ रन ही और जुड़े थे कि यादव ने डेविड मलान (31) का विकेट लेकर भारत के लिए दिन की शुरुआत शानदार बना दी।

क्रिस वोक्स

वोक्स ने लगाया छठा टेस्ट अर्धशतक

नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस वोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा अर्धशतक लगाया। वोक्स ने 58 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जेम्स एंडरसन (1*) के साथ आखिरी विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही वह ओवल में भारत के खिलाफ नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं।

Advertisement

साझेदारी

पोप और बेयरेस्टो ने की शानदार साझेदारी

62 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के लिए पोप और जॉनी बेयरेस्टो (37) ने बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 89 रनों की अहम साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने बेयरेस्टो को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद पोप ने मोईन अली (35) के साथ सातवें विकेट के लिए भी 51 रनों की साझेदारी की। इन दो साझेदारियों की बदौलत इंग्लैंड ने मैच में वापसी की।

Advertisement

उमेश यादव

150 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने उमेश

इंग्लैंड की पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। उमेश ने दूसरे दिन की शुरुआत में भारत को दो सफलताएं दिलाई थीं और टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। वह टेस्ट में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। इसके साथ ही उमेश ने भारत के लिए टेस्ट विकेटों के मामले में रवि शास्त्री (151) की बराबरी भी की है।

Advertisement