
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुए कप्तान बेन स्टोक्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 21 अगस्त से शुरू हो रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है।
इससे पहले मेजबान टीम के लिए बुरी खबर है।
दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 'द हंड्रेड' के एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब स्टोक्स ओल्ड ट्रैफर्ड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे थे।
चोट
चोट के कारण बैसाखी का सहारा लेते हुए नजर आए बेन स्टोक्स
स्टोक्स एक तेज रन दौड़ने के बाद दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग को पकड़ लिया था और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था।
बाद में उन्हें बैसाखी का सहारा भी लेते हुए देखा गया। उनके साथी हैरी ब्रूक ने मैच के बाद चोट की गंभीरता की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से यह बहुत अच्छी नहीं लग रही है, कल स्कैन करवाएंगे और देखेंगे कि यह कैसी है।"
स्थिति
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को लेकर संशय की स्थिति
स्टोक्स के श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेने को लेकर संशय की स्थिति हो गई है।
स्कैन के परिणाम आगामी श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता निर्धारित करेंगे, जो 10 दिनों से भी कम समय में शुरू होगी।
इंग्लैंड टीम प्रबंधन सीरीज के पहले मैच से पहले स्टोक्स की स्थिति पर नजर रखेगा।
अगर स्टोक्स नहीं खेल पाते हैं तो टेस्ट में इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
चोट
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम फिलहाल चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे।
वह एजबेस्टन टेस्ट में स्लिप में कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते वह आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इसके अलावा डिलन पेनिंगटन भी 'द हंड्रेड' के दौरान चोटिल हो गए थे और टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए हैं।
सीरीज
21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 21 अगस्त को मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट केनिंग्टन ओवल में 6 सितंबर से खेला जाएगा।
यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के अंतर्गत खेली जाएगी। बता दें कि WTC की मौजूदा तालिका में श्रीलंका चौथे और इंग्लैंड छठे स्थान पर है।