
भारत बनाम इंग्लैंड: शुरुआती टेस्ट से पहले सिर्फ तीन दिन ही अभ्यास कर पाएगी इंग्लैंड टीम
क्या है खबर?
इंग्लैंड की टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है।
इस सीरीज के बाद इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 26 जनवरी को चेन्नई पहुंचेगी और क्वारंटाइन में रहेगी।
क्वारंटाइन के कारण इंग्लैंड की टीम को पहले टेस्ट से पूर्व अभ्यास के लिए सिर्फ तीन दिन ही मिल पाएंगे।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
पहले टेस्ट से पूर्व तीन बार कोरोना टेस्ट से गुजरेगी इंग्लिश टीम
द टेलीग्राफ के मुताबिक इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे के बाद बुधवार को भारत पहुंचेगी और छह दिन के कड़े क्वारंटाइन से गुजरेगी।
5 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले चेन्नई में खेले जाने हैं, ऐसे में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से सीधे चेन्नई पहुंचेगी।
बता दें आइसोलेशन के छह दिनों के बीच में खिलाड़ी और संबंधित स्टाफ का तीन बार कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
इंग्लिश टीम
स्टोक्स समेत ये तीन खिलाड़ी पहुंच चुके हैं भारत
बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स बीते रविवार को चेन्नई पहुंच चुके हैं और अब क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। तीनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर नहीं गए थे और सीधे इंग्लैंड से भारत आए हैं।
ऐसे में इन खिलाड़ियों को शुरुआती टेस्ट से पहले अभ्यास करने के लिए पांच दिन का समय मिलेगा।
बता दें कोरोना के ब्रेक के बाद से यह भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है।
मोईन अली
हाल ही में श्रीलंका दौरे पर मोईन अली पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
03 जनवरी को हम्बनटोटा एयरपोर्ट पर इंग्लिश टीम का RT-PCR टेस्ट कराया गया था जिसके बाद मोईन अली 04 जनवरी को पॉजिटिव पाए गए थे।
शुरुआत में उन्हें टीम से अलग करके 10 दिन क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली थी और बायो-बबल में प्रवेश किया था।
हालांकि, उन्हें दूसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया है।
कार्यक्रम
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा।
शुरुआती दोनों मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाएंगे।
चेन्नई में होने वाले दोनों टेस्ट बिना दर्शकों के ही खेले जाने हैं।
सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 से 28 फरवरी और आखिरी चौथा टेस्ट 4 से 8 मार्च को खेला जाएगा।
अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने हैं।