दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, राशिद वापस लौटे
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस महीने होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया है।
लेग स्पिनर आदिल राशिद की दोनों टीमों में वापसी हुई है। बता दें राशिद हज यात्रा में गए थे और भारत के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे।
वहीं तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है।
इंग्लिश टीम पर नजर डालते हैं।
टीम
स्टोक्स को टी-20 सीरीज से मिला आराम
मुख्य ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि, वह वनडे टीम चुने गए हैं।
मैथ्यू पार्किंसन दोनों टीमों में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो की अब टी-20 टीम में भी वापसी हुई है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को टी-20 टीम से बाहर किया गया है। वह हाल ही में भारत के खिलाफ एक टी-20 मैच में महंगे साबित हुए थे।
पॉट्स
पॉट्स को मिला वनडे टीम में मौका
पिछले महीने जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पॉट्स को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है।
उन्होंने अब तक चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23 विकेट ले लिए हैं। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में भी खेलते हुए दिखे थे।
डरहम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पॉट्स ने अब तक सिर्फ 10 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें 23.37 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
टीम
ऐसी है इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम
वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टापली और डेविड विली।
टी-20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कर्रन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टापली और डेविड विली।
कार्यक्रम
19 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 19 जुलाई को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। वहीं 22 और 24 जुलाई को अगले दो मैच खेले जाएंगे।
इसके बाद 27 जुलाई से टी-20 सीरीज शुरू होगी, जिसके अगले दो मैच क्रमशः 28 और 31 जुलाई को होने तय हैं।
अंत में 17 अगस्त से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 25 अगस्त से दूसरा जबकि 08 सितंबर से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।