इंग्लैंड के गेंदबाज हैरी गर्नी ने खेल के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। लगातार चोट से जूझने के कारण 34 वर्षीय गर्नी ने क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2014 में वनडे के रूप में खेला था। उसके बाद से वह इंग्लिश टीम में वापसी नहीं कर सके थे। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
कंधे की चोट के कारण मैं अपने करियर को समाप्त कर रहा हूं- गर्नी
अपने संन्यास के बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय आ गया है। कंधे की चोट के कारण मैं अपने करियर को समाप्त कर रहा हूं, जो कि वास्तव में निराशाजनक है। उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड के लिए खेलना, IPL में हिस्सा लेना और देश विदेश की कई लीग्स में खेलकर ट्रॉफी जीतना मेरा सपना रहा है, जिन्हें मैंने पूरा किया है।"
सीमित रहा है गर्नी का अंतरराष्ट्रीय करियर
गर्नी का अंतरराष्ट्रीय करियर सीमित रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की टीम का 10 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 39.27 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। इस बीच 55 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले और 2/26 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तीन विकेट हासिल किए। गर्नी ने अपने सारे अंतरराष्ट्रिय मैच 2014 में ही खेले हैं।
टी-20 क्रिकेट में सफल रहे हैं गर्नी
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में फोकस करने के लिए गर्नी ने 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होने इंडियन प्रीमियर लीग समेत दुनिया की तमाम टी-20 लीग्स में हिस्सा लिया और टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई। गर्नी ने 156 टी-20 मैचों में 22.58 की औसत और 7.84 की इकॉनमी रेट से 190 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में एक बार पांच विकेट भी झटके हैं।
IPL 2019 में खेल चुके हैं गर्नी
IPL 2019 में गर्नी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से आठ मैचों में 2/25 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सात विकेट लिए हैं। ये विकेट उन्होंने 34 की औसत और 8.81 की इकॉनमी रेट से लिए हैं।