इंग्लैंड के युवा स्पिनर जोश बेकर ने 20 साल की उम्र में तोड़ा दम
इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम वॉर्सेस्टरशायर के स्टार युवा स्पिनर जोश बेकर की गुरुवार को महज 20 साल की उम्र में मौत हो गई है। वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया पोस्ट की जरिए इसकी पुष्टि की है। हालांकि, क्लब और उनके परिवार की ओर से मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं किया है। इसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई है। हर काई बेकर की मौत की खबर से स्तब्ध है।
क्लब की ओर से व्यक्त किया गया शोक
वॉर्सेस्टरशायर ने एक्स पर लिखा, 'वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्लब बेकर के असामयिक निधन की घोषणा करते हुए दुखी है, जिनकी उम्र 20 वर्ष थी। इस समय सभी का प्यार और प्रार्थनाएं जोश के परिवार के साथ है।' इसी तरह क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले जाइल्स ने कहा, "जोश के निधन की खबर ने हम सभी को दुखी कर दिया है। जोश एक टीम के साथी से कहीं अधिक थे। हमारा सारा प्यार और प्रार्थनाएं जोश के परिवार के साथ है।"
ECB ने भी बेकर की मौत पर जताया दुख
बेकर की मौत को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी दुख जताया है। ECB ने लिखा है, 'ECB जोश बेकर के असामयिक निधन की खबर जानकार बहुत ज्यादा दुखी है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।'
बेकर ने 3 साल के करियर में चटकाए थे 70 विकेट
बेकर का जन्म साल 2003 में हुआ था और वह वॉर्सेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते थे। साल 2021 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इस प्रारुप में खेले कुल 22 मुकाबलों में 43 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह उन्होंने 17 लिस्ट-A मैचों में 24 और 8 टी-20 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इस साल 16 मई को अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उसके सांसे थम गई।