भारत-ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड ने भी हर साल ICC टूर्नामेंट को लेकर उठाए सवाल
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपना फ्यूचर प्रोग्राम जारी करते हुए 2023 से 2031 के बीच लगातार आठ टूर्नामेंट आयोजित करने की घोषणा की थी। हालांकि, ICC की इस घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर सवाल उठाए थे। अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी ICC को सूचित किया है कि वो 2023 से 2031 तक हर साल ICC टूर्नामेंट कराने के पक्ष में नहीं है।
2023-2031 के बीच हर साल ICC टूर्नामेंट कराने के पक्ष में नहीं है ECB
खबरों के मुताबिक, विश्व क्रिकेट के 'बिग थ्री' के बीच इसके विरोध पर सहमति बनने के बाद अब ICC की राह मुश्किल होगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने ICC के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी को एक ईमेल में कहा, "ECB 2023 से 2031 के बीच हर साल ICC टूर्नामेंट कराने के पक्ष में नहीं है।" ग्रेव्स ने आगे कहा कि इस तरह का प्रस्ताव मानने से उसके अपने द्विपक्षीय करारों पर असर पड़ेगा।
हर साल ICC टूर्नामेंट के आयोजन से इसका महत्व घट जाएगा- ECB
ग्रेव्स ने लगातार 8 साल ICC टूर्नामेंट के विरोध में आगे कहा कि इससे हमारे खिलाड़ियों के कार्यभार और स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ेगा। साथ ही लगातार हर साल ICC टूर्नामेंट के आयोजन से लोगों के बीच इसका महत्व भी घट जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "ECB की पहली प्राथमिकता खिलाड़ी हैं और मौजूदा प्रस्ताव मानें तो खिलाड़ियों को आराम के लिए समय ही नहीं मिल पाएगा। ICC को खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की चिंता भी करनी चाहिए।"
2023 से 2031 के बीच होंगे आठ ICC टूर्नामेंट?
ICC ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वो 2023 से 2031 के बीच हर साल ICC टूर्नामेंट का आयोजन करेगी। ICC ने यह निर्णय अक्टूबर में दुबई में हुई बैठक में लिया था। ICC के इस प्लान के हिसाब से 2023 से 2031 के बीच दो वनडे विश्व कप, चार टी-20 विश्व कप और दो 50 ओवर के फ़ॉर्मेट के टूर्नामेंट शामिल हैं। ICC ने साथ ही कहा था कि अब वो चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन नहीं कराएगी।