Page Loader
मोईन अली टेस्ट में 3,000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले चौथे इंग्लिश खिलाड़ी बने 
मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया 3,000 रन और 200 विकेट का डबल (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

मोईन अली टेस्ट में 3,000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले चौथे इंग्लिश खिलाड़ी बने 

Jul 20, 2023
06:32 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज 2023 के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 23 रन बनाते ही मोईन अली ने इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में 3,000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर इयान बॉथम (5,200 रन, 383 विकेट), दूसरे पर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (3,795 रन, 219 विकेट) और तीसरे पर स्टुअर्ट ब्रॉड (3,640 रन, 600 विकेट) हैं।

आंकड़े

मोईन ने 67 टेस्ट में बनाए 3,000 रन

मोईन ने 67* टेस्ट की 116 पारियों में 3,008* रन बनाए हैं और 201 विकेट चटकाए हैं। वह सबसे कम टेस्ट मुकाबलों में 3,000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस सूची में टॉप पर शाकिब अल हसन हैं। शाकिब ने 54 टेस्ट में 3,000 रन और 200 विकेट पूरे किए थे। सूची में दूसरे नंबर पर इयान बॉथम हैं जिन्होंने 55 टेस्ट में और क्रिस केर्न्स ने 58 टेस्ट मुकाबलों में यह कारनामा किया था।