इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या है कारण
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बड़ा फैसला लेते हुए एक नई नीति की घोषणा की है, जिसके तहत उसके खिलाड़ियों को घरेलू सत्र के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह नियम लंका प्रीमियर लीग (LPL) और अन्य अंतरराष्ट्रीय लीगों पर भी लागू किया गया है। ये फैसला काउंटी चैम्पियनशिप, टी-20 ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं को देखते हुए किया गया है।
क्या कहता है नियम?
ECB की नई नीति में उसके खिलाड़ियों को एक ही समय में 2 लीग खेलने से मना किया गया है। पहले अगर किसी खिलाड़ी की टीम टूर्नामेंट से पहले बाहर हो जाती थी तो वह दूसरे टूर्नामेंट में शामिल हो सकता था। नीति में उन खिलाड़ियों को छूट दी गई है जो सफेद गेंद की क्रिकेट खेलते हैं। उन्हें PSL जैसी लीग खेलने की अनुमति है। प्रथम श्रेणी और इंग्लैंड के साथ अनुबंध वाले खिलाड़ियों को एनओसी नहीं दी जाएगी।
ECB ने क्या कहा?
ECB के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गूल्ड ने कहा, "यह नीति खिलाड़ियों और काउंटियों को स्पष्टता देती है और घरेलू क्रिकेट की मजबूती सुनिश्चित करती है। यह फैसला न केवल घरेलू क्रिकेट बल्कि खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखता है। ECB खिलाड़ियों को अनुमति तभी देगा जब इससे उनकी घरेलू टीम या इंग्लैंड क्रिकेट टीम प्रभावित नहीं होगी।" अब खिलाड़ियों को सही संतुलन बनाना होगा, ताकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट और इंग्लैंड के लिए सामंजस्य बिठा सकें।
IPL खेलेंगे खिलाड़ी
बता दें कि नई ECB नीति इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भागीदारी को प्रभावित नहीं करती है। IPL हर साल अप्रैल और मई में होती है। उस समय इंग्लैंड में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला जाता है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब दुनिया भर में टी-20 और टी-10 लीग का चलन बढ़ रहा है। लगभग हर प्रमुख क्रिकेट खेलने वाला देश अपनी लीग की मेजबानी कर रहा है।
इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी हुए थे मालामाल
हाल ही में हुई IPL की नीलामी में इंग्लैंड के 12 खिलाड़ियों को खरीदा गया था। जोस बटलर को सबसे ज्यादा 15.75 करोड़ रुपये मिले थे। फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने खरीदा था।