लॉर्ड्स टेस्ट: 298/8 के स्कोर पर घोषित भारतीय पारी, इंग्लैंड को मिला 272 रनों का लक्ष्य
लॉर्ड्स में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है और भारत ने मुकाबले में खुद को काफी मजबूत कर लिया है। भारत ने अपनी पारी 298/8 के स्कोर पर घोषित की है और अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए मोहम्मद शमी (56*) और जसप्रीत बुमराह (34*) ने नौवें विकेट के लिए अविजित 89 रनों की साझेदारी की।
पंत ने दिलाई सकारात्मक शुरुआत, लेकिन रॉबिंसन का बने शिकार
अंतिम दिन के शुरुआत में ऋषभ पंत ने भारत को सकारात्मक शुरुआत दिलाई और ऐसा लग रहा था कि वह एक अच्छी पारी खेलने के मूड में हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंद पर आगे निकलकर एक करारा चौका भी लगाया था। हालांकि, दिन के चौथे ओवर में ही ओली रॉबिंसन की बाहर निकलती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर जोस बटलर के दस्तानों में समा गई और इंग्लैंड को अहम विकेट मिल गया।
बुमराह और शमी ने बनाया रिकॉर्ड
बुमराह और शमी ने दिन की शुरुआत में जल्दी दो झटके लगने के बाद भारतीय पारी को संभालने के साथ ही तेजी के साथ रन भी बनाए। दोनों के बीच 120 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी हुई। यह भारत के लिए इंग्लैंड में नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले 1982 में कपिल देव और मदन लाल के बीच लॉर्ड्स में नौवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई थी।
नौ नंबर पर लॉर्ड्स में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने शमी
नौ नंबर पर खेलते हुए शमी लॉर्ड्स में अर्धशतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले अमर सिंह (1932) और भुवनेश्वर कुमार (2014) यह कारनामा कर चुके हैं।
पुजारा-रहाणे के बीच हुई थी शतकीय साझेदारी
55 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे ने दूसरे सेशन में भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई। यह लॉर्ड्स में भारत के लिए चौथे विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी है। रहाणे 61 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। पुजारा ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली।