एशेज: गाबा टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अंतिम 12 खिलाड़ियों की सूची
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इन्हीं 12 में से प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया जाना है। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं।
पहला एशेज टेस्ट 08 दिसंबर से गाबा में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया ने बीते रविवार को ही मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी।
जानकारी
इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम
जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
प्लेइंग इलेवन
ब्रॉड या वोक्स में से किसी एक को किया जा सकता है बाहर
कल मुकाबला शुरु होने से पहले टॉस के दौरान जो रूट इन 12 में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर करेंगे और अपनी फाइनल प्लेइंग इलेवन का खुलासा करेंगे।
प्लेइंग इलेवन में स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स में से किसी एक को ही मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मार्क वुड और ओली रॉबिंसन का खेलना तय माना जा रहा है तो वहीं बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाजी का विकल्प देंगे।
जेम्स एंडरसन
गाबा टेस्ट नहीं खेलेंगे एंडरसन
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कुछ घंटों पहले ही ऐलान किया था कि एंडरसन फिट हैं, लेकिन उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है।
गाबा टेस्ट खत्म होेने के चार दिन बाद ही एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है और इंग्लैंड चाहता है कि इस टेस्ट के लिए एंडरसन पूरी तरह फ्रेश रहें। एशेज की तैयारी के लिए मिले बेहद कम मौके को देखते हुए भी एंडरसन को आराम दिया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
गाबा में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नश लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हुई आपसी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच कुल 351 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 146 टेस्ट कंगारू टीम ने जीते हैं।
दूसरी तरफ इंग्लिश टीम अब तक 110 टेस्ट मुकाबले जीतने में सफल रही है। इनके अलावा दोनों देशों के बीच हुए 95 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं।