
एशेज सीरीज: पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने के अंत में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
इसके लिए बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की 16 सदस्यीय टीम को ही बरकरार रखा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 12 जून को बर्मिंघम पहुंचेगी। उन्हें मंगलवार 13 जून से एजबेस्टन में अभ्यास करना है।
एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी और आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से खेला जाएगा।
टीम
पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
एशेज सीरीज के पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डेन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप (उपकप्तान, विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
इंग्लैंड टीम अभी आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने में व्यस्त है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। आयरलैंड ने दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक 215 रन बना लिए हैं।