रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: पीटरसन ने खेली धुंआधार पारी, इंग्लैंड ने भारत को हराया

रायपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के मुकाबले में इंग्लैंड लेजेंड्स ने इंडिया लेजेंड्स को छह रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी जीत है तो वहीं भारत को पहली हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने केविन पीटरसन (77) की बदौलत 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम इरफान पठान (61*) की शानदार पारी के बावजूद 182 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड लेजेंड्स के कप्तान केविन पीटरसन ने धुंआधार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। पीटरसन ने पहले विकेट के लिए फिल मस्टर्ड (14) के साथ 3.5 ओवर्स में 45 रनों की साझेदारी। पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए प्रज्ञान ओझा को पीटरसन ने 22 रन पीट डाले। पीटरसन ने 37 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
इरफान और युसुफ पठान ने गेंद से अपना जलवा दिखाया और इंग्लैंड के सात में से पांच विकेट आपस में बांटे। खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे पीटरसन का विकेट इरफान ने ही लिया था। इरफान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर्स में 28 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए। युसुफ ने तीन ओवर्स में ही 28 रन खर्च कर दिए, लेकिन उन्होंने सबसे अधिक तीन विकेट भी चटकाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की टीम को पावरप्ले में ही बड़े झटके लगे। वीरेन्द्र सहवाग दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए थे। मोंटी पनेसर ने पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में भारत को दोहरे झटके दिए। पहले उनकी गेंद पर जगह बनाकर शॉट खेलने के चक्कर में मोहम्मद कैफ क्लीन बोल्ड हुए। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर को आउट करके भारत को सबसे बड़ा झटका दिया।
पनेसर ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और चार ओवर में केवल 15 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए। पनेसर ने अपना तीसरा ओवर मेडन भी फेंका था जिसमें युवराज सिंह का विकेट भी आया था।
भारत ने नौवें ओवर तक 56 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इरफान ने 34 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इरफान की पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उन्होंने मनप्रीत गोनी (16 गेंद, 35* रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 27 गेंदों में अविजित 63 रनों की साझेदारी की।