Page Loader
एजबेस्टन टेस्ट: इंग्लैंड की पारी 407 पर सिमटी, भारत ने हासिल की 180 रन की बढ़त 
भारत ने हासिल की बढ़त (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एजबेस्टन टेस्ट: इंग्लैंड की पारी 407 पर सिमटी, भारत ने हासिल की 180 रन की बढ़त 

Jul 04, 2025
09:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 407 रन बनाए। मेजबान टीम से जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक 184* रन बनाए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त हासिल की। बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे। आइए इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड ने 84 रन तक गंवाए 5 विकेट

कल के स्कोर 77/3 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की खराब शुरुआत रही। टीम के अनुभवी बल्लेबाजी जो रूट 22 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। इंग्लैंड ने 84 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया। ऐसे में इंग्लैंड को अपने कप्तान बेन स्टोक्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। ये दोनों विकेट मोहम्मद सिराज ने लगातार गेंदों में चटकाए।

साझेदारी 

स्मिथ और ब्रूक ने बड़े शतक लगाकर की 300+ रन की साझेदारी

जब इंग्लैंड के ऊपर फॉलऑन का खतरा मंडरा रहा था, तब स्मिथ और ब्रूक ने पारी को संभाला। ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया। वह 158 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। वह 184 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 400 के करीब पहुंचाया।

रिकॉर्ड्स 

स्मिथ और ब्रूक ने साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड

ब्रूक और स्मिथ की जोड़ी अब भारतीय टीम के विरुद्ध 300 से अधिक रन की साझेदारी वाली सिर्फ तीसरी जोड़ी बन गई है। बता दें कि इससे पहले इयान बेल और केविन पीटरसन ने द ओवल (2011) में 350 रन की साझेदारी की थी। वहीं, इससे पहले ग्राहम गूच और एलन लैम्ब की जोड़ी ने लॉर्ड्स (1990) में 308 रन की बड़ी साझेदारी की थी।

गेंदबाजी 

मोहम्मद सिराज ने लिए 6 विकेट

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। उन्होंने 19.3 ओवर में 70 रन दिए। आकाश दीप का भी प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। इस तेज गेंदबाज ने 88 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। वाशिंगटन सुंदर कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। प्रसिद्ध कृष्णा बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 13 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 72 रन दिए। नितीश रेड्डी कोई भी कोई विकेट नहीं ले सके।