
श्रीलंका के इस बल्लेबाज़ की वजह से इंग्लैंड को मिले 5 रन, जानिये कैसे
क्या है खबर?
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड पहली पारी में 285 रनों पर सिमट गई थी लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ सिल्वा की एक गलती से इंग्लैंड को 5 रन पेनल्टी के मिल गए और उनका स्कोर 290 कर दिया गया।
आप को बता दें कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।
टेस्ट मैच
इस तरह इंग्लैंड को मिले 5 अतिरिक्त रन
इंग्लैंड की पहली पारी 285 रनों पर सिमटने के बाद जब श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी खेल रही थी, तभी श्रीलंका के बल्लेबाज़ सिल्वा ने गेंद को थर्डमैन की ओर खेला, पहला रन धीमी रफ्तार में ले रहे सिल्वा दूसरे छोर पर बिना बल्ला रखे ही दूसरा रन लेने दौड़ पड़े।
इसीलिए अंपायर ने श्रीलंका पर क्रिकेट नियम 18.5 का उल्लंघन करने पर 5 रन की पेनल्टी लगा दी।
जिससे इंग्लैंड का स्कोर 285 से 290 कर दिया गया।
टेस्ट
पहली बार क्रिकेट में हुई ये घटना
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अर्थटन ने इस घटना पर कहा कि उन्होंने अपने करियर में इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा।
उनका मानना है कि रन बनाने के बजाय सिल्वा नींद में नज़र आ रहे थे, तभी उनसे ऐसा हुआ।
उन्होंने कहा कि ये 5 रन श्रीलंकाई टीम पर भारी पड़ सकते हैं।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड 1-0 से आगे है और अगर इंग्लैंड ये टेस्ट भी जीत लेती है तो सीरीज़ उसके नाम हो जाएगी।