चौथा टेस्ट: इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 353 रन, रविंद्र जडेजा ने लिए 4 विकेट
क्या है खबर?
रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए।
मेहमान टीम से जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाते हुए सर्वाधिक 122* रन बनाए। उनके अलावा ओली रॉबिन्सन ने 58 रन की उपयोगी पारी खेली।
भारत की ओर से आकाश दीप और रविंद्र जडेजा ने उम्दा गेंदबाजी की।
आइए इंग्लिश टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पहला सत्र
दूसरे दिन के पहले सत्र में आउट हुई इंग्लिश टीम
पहले दिन के स्कोर 302/7 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम से रॉबिन्सन और रूट ने अच्छी बल्लेबाजी की।
निचलेक्रम के बल्लेबाज रॉबिन्सन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए।
अगले बल्लेबाज शोएब बशीर भी जडेजा का ही शिकार बने। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।
रूट ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचा दिया।
रूट
रूट ने भारत के विरुद्ध जड़ा अपना 10वां शतक
मैच के पहले दिन के दौरान ही रूट ने भारतीय टीम के विरुद्ध अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया था।
वह भारत के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में स्टीव स्मिथ (9 शतक) को पीछे छोड़ा है।
अपनी इस पारी के दौरान रूट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 19,000 रन भी पूरे किए। वह टेस्ट प्रारूप में 11,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
रॉबिन्सन
रॉबिन्सन और रूट ने की शतकीय साझेदारी
रॉबिन्सन ने उम्दा बल्लेबाजी की और 81 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रूट का अच्छा साथ निभाते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
इस जोड़ी ने 8वें विकेट के लिए 102 रन की उपयोगी साझेदारी की।
रॉबिन्सन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए। उन्होंने आकाश के एक ओवर में 3 चौके लगाते हुए अपनी बल्लेबाजी के जौहर भी दिखाए।
आकाश
आकाश दीप ने किया प्रभावित
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप को टीम में शामिल किया। घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलने वाले आकाश ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से प्रभावित किया।
27 वर्षीय इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले दिन ही बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्रॉली (42) को अपना शिकार बनाया था।
उन्होंने 19 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 83 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
आकाश दीप
इस दिलचस्प सूची में शामिल हुए आकाश दीप
आकाश ने मैच के पहले दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को बोल्ड किया था। हालांकि, वह नो बॉल रही, जिसके चलते क्रॉली को जीवनदान मिल गया था।
ऐसे में आकाश अपने डेब्यू टेस्ट विकेट से पहले, नो बॉल पर आउट करने वाले विश्व के 7वें गेंदबाज बने थे।
उनसे पहले लसिथ मलिंगा, माइकल बीयर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट बिन्नी और टॉम कर्रन के साथ भी ऐसा हो चुका है।
गेंदबाजी
जडेजा ने लिए 4 विकेट
जडेजा ने 32.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 67 रन देते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिए। अच्छी फॉर्म में चल रहे जडेजा ने पिछले टेस्ट में कुल 7 विकेट लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
मोहम्मद सिराज ने 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 78 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।
कुलदीप यादव ने 12 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए 22 रन दिए।
रविचंद्रन अश्विन ने 1 सफलता हासिल की।