LOADING...
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: इंग्लैंड की पहली पारी 165 पर सिमटी, रबाडा ने लिए पांच विकेट
रबाडा ने लिए पांच विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: इंग्लैंड की पहली पारी 165 पर सिमटी, रबाडा ने लिए पांच विकेट

Aug 18, 2022
05:33 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी सिर्फ 165 रनों पर ही सिमट गई है। इंग्लैंड से ओली पोप ने सर्वाधिक 73 रनों का योगदान दिया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में प्रोटियाज टीम से कगीसो रबाडा ने 52 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए हैं। पहली पारी में इंग्लिश टीम सिर्फ 45 ओवर ही खेल सकी। इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।

शीर्षक्रम

रबाडा ने दिए शुरुआती झटके

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने एलेक्स ली और जैक क्रॉली के विकेट 25 के स्कोर तक खो दिए। दोनों बल्लेबाजों को रबाडा ने आउट किया। इसके बाद पूर्व कप्तान जो रूट भी आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं जॉनी बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लिश टीम ने 55 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की शुरुआत खराब कर दी।

पोप

पोप ने लगाया अपना आठवां अर्धशतक

लगातार गिर रहे विकेटों के बीच पोप ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। उन्होंने 102 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। पोप ने कप्तान बेन स्टोक्स (20) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 45 रन जोड़े जो कि इंग्लैंड की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी सिद्ध हुई। पोप के अब 49 पारियों में 30 की औसत से 1,382 रन हो गए हैं।

Advertisement

रबाडा

रबाडा ने झटके पांच विकेट

कगीसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी की और अपने 19 ओवरों में 52 रन देकर पांच विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां फाइव विकेट हॉल है। रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ 24.45 की औसत से 57 विकेट ले लिए हैं। यह चौथा ऐसा मौका है जब रबाडा ने इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच या अधिक विकेट लिए हों। रबाडा के टेस्ट करियर में अब तक 248 विकेट हो गए हैं।

Advertisement

बल्लेबाजी

इंग्लैंड के आखिरी पांच बल्लेबाजों ने जोड़े 65 रन

इंग्लैंड के आखिरी पांच बल्लेबाज सिर्फ 65 रन जोड़ सके। इस बीच बेन फॉक्स और मैट पॉट्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दक्षिण अफ्रीका ने अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। मार्को जेन्सेन ने अपने आठ ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं एनरिक नोर्खिया ने 63 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। लुंगी एनगिडी के खाते में कोई विकेट नहीं गया। प्रोटियाज टीम ने केशव महाराज से गेंदबाजी नहीं कराई।

Advertisement