भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड की पारी 205 रनों पर सिमटी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 55 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा डेन लॉरेंस ने 46 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। मैच के पहले दिन में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
स्टोक्स ने लगाया 24वां अर्धशतक
चौथे टेस्ट के पहले दिन शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया और निरंतर विकेट लिए। हालांकि, बेन स्टोक्स ने संघर्ष दिखाया और अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 121 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रनों की जुझारू पारी खेली। उनका विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया। इस सीरीज में स्टोक्स स्पिन गेंदबाजों से लगातार आउट होते रहे हैं।
कोहली ने कप्तानी में बनाया ये रिकॉर्ड
विराट कोहली कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना 14वां टेस्ट खेल रहे हैं। वह सुनील गावस्कर (14) की बराबरी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली कप्तान के तौर पर अपने 60वें टेस्ट मैच में उतरे हैं। उन्होंने भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले कप्तान एमएस धोनी (60) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
एंडरसन और रूट ने हासिल किया ये मुकाम
जेम्स एंडरसन का यह भारत के खिलाफ 30वां मैच है। वह भारत के खिलाफ एलिस्टर कुक के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने LBW कर दिया था। रूट के नाम अब 103 मैचों में 8,587 रन हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट रनों के मामले में वीरेन्द्र सहवाग (8,586) को पीछे छोड़ दिया है।
भारतीय स्पिनरों ने फिर किया कमाल
पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने पहले दिन भी उम्दा गेंदबाजी की और इंग्लिश टीम को सस्ते में समेटने में अहम योगदान दिया। बाएं हाथ के अक्षर ने 26 ओवर में 68 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा अनुभवी अश्विन ने 19.5 ओवरों में 47 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।