इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के जन्मदिन पर जानें उनके कुछ शानदार रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के महान तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर एंडरसन दुनिया के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। अपनी तेज़ी और स्विंग कराने की काबीलियत से एंडरसन ने विश्व क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया है। एशेज़ 2019 में भी जेम्स एंडरसन अपने जलवे को कायम रखना चाहेंगे। एंडरसन के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
बतौर तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन के नाम हैं सबसे ज़्यादा विकेट
बतौर तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन दुनिया के महान तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। एंडरसन के नाम 148 टेस्ट में 575 विकेट हैं। साथ ही एंडरसन टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 500 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज़ हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं। टेस्ट में अपने घर में 300 से ज़्यादा विकेट लेने वाले एंडरसन विश्व के इकलौते तेज़ गेंदबाज़ हैं।
एंडरसन के नाम है यह खास रिकॉर्ड
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 'बोल्ड आउट' कर विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं। 148 टेस्ट मैचों में एंडरसन 117 बल्लेबाज़ों के डंडे उड़ा चुके हैं। वहीं टेस्ट में सबसे ज़्यादा बोल्ड आउट कर विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन (167) के नाम है।
सबसे ज़्यादा बार नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी भी हैं जेम्स एंडरसन
एंडरसन के नाम टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार नॉट आउट रहने का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने 2017 में लॉर्ड्स के मैदान पर नॉट आउट रहकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (61) के नाम था। एंडरसन टेस्ट में सबसे ज़्यादा गेंदे फेंकने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं। टेस्ट में अब तक वह 32,335 गेंद फेंक चुके हैं। एंडरसन किसी एक वेन्यू पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले विश्व के इकलौते तेज़ गेंदबाज़ हैं।
इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं एंडरसन
एंडरसन का जलवा सिर्फ टेस्ट क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके नाम इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। साथ ही उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल भी है। क्योंकि मौजूदा इंग्लैंड के गेंदबाज़ों में उनके पीछे आदिल रशीद (143) और क्रिस वोक्स (142) हैं। एंडरसन इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
जेम्स अंडरसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
विश्व क्रिकेट में स्विंग के किंग के नाम से मशहूर जेम्स एंडरसन के नाम 148 टेस्ट में 575 विकेट हैं। जिसमें 27 बार उन्होंने एक पारी में पांच से ज़्यादा विकेट लिए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 194 मैचों में एंडरसन के नाम 269 विकेट हैं। साथ ही 19 टी-20 मैचों में एंडरसन ने 18 विकेट भी लिए हैं। एंडरसन विश्व के उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में शामिल हैं, जिनके नाम डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है।