LOADING...
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए आंकड़े
डेविड मलान का बल्ला वनडे और टी-20 में खूब चलता था (तस्वीर:एक्स/@ICC)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए आंकड़े

Aug 28, 2024
02:14 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मलान जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने सभी प्रारूप में शतक जड़ा है। मलान साल 2023 में हुए वनडे विश्व कप के बाद इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं बने। इसी कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है।

करियर

मलान के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

मलान इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले। वह टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज भी बने। टेस्ट में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 27.53 की औसत से 1,074 रन बनाए थे। वनडे में उनके बल्ले से 55.76 की औसत से 1,450 रन निकले थे। टी-20 में उन्होंने 36.38 की औसत से 1,892 रन बनाए थे। टेस्ट और टी-20 में मलान ने 1-1 शतक और वनडे में 6 शतक जड़े थे।

रैंकिंग

सितंबर 2020 में बने थे नंबर-1 बल्लेबाज 

सितंबर 2020 में मलान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। साल 2022 के टी-20 विश्व कप में भी यह खिलाड़ी इंग्लैंड टीम का हिस्सा था। उस विश्व कप को बटलर की टीम ने अपने नाम किया था। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए थे और नॉकआउट मुकाबलों से बाहर हो गए थे। टेस्ट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।

Advertisement

बयान

मलान ने संन्यास के बाद क्या कहा?

मलान ने संन्यास लेने के बाद दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, "मैदान पर मैंने हमेशा वही किया जो मुझे टीम के लिए मैच जीतने के लिए सही लगा। मैंने रन बनाने के बाद कभी भी मैदान नहीं छोड़ा, इस बात की परवाह किए बिना कि हम जीते या हारे। मैंने हमेशा जीतने के खेला और मुकाबले के बाद मैं हमेशा खुद से सवाल करता था कि क्या मैंने ऐसा करने के लिए मैदान पर सही निर्णय लिए हैं?"

Advertisement

बल्लेबाज

साल 2023 में बनाए थे इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन 

साल 2023 में मलान का बल्ला खूब चला था। उन्होंने 18 वनडे मैच खेले थे, जिसमें 58.52 की औसत और 98.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 995 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 140 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे। वह साल 2023 में 50 ओवर प्रारूप में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 2022 में उन्होंने 6 पारियों में 59.40 की औसत से 297 रन बनाए थे।

Advertisement