दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 210 रन, ऐसा रहा चौथे दिन का खेल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। फॉलोऑन खेल रही न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के शतक के दम पर अपनी दूसरी पारी में 483 रन बना दिए और इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए 210 रन और चाहिए। आइए न्यूजीलैंड की पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा चौथे दिन का खेल?
चौथे दिन न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी कमाल की रही। विलियमसन ने 282 गेंदों का सामना करते हुए 132 रन बनाए। उनके अलावा डेरिल मिशेल ने 54 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल शतक लगाने से चुक गए। उन्होंने 166 गेंद का सामना करते हुए 90 रन बनाए। टीम 483 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। टॉम लैथम ने 83 रन और डेवोन कॉनवे ने 61 रन का योगदान दिया।
विलियमसन ने 26वां शतक लगाया
विलियमसन ने मैच में 26वां शतक लगाया और वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विलियमसन ने पूर्व कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 112 टेस्ट में 44.66 की औसत से 7,683 रन बनाए हैं। विलियमस के टेस्ट क्रिकेट में अब 53.34 की औसत से 7,787 रन हो गए हैं। उन्होंने इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इंजमाम ने टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगाए हैं।
जैक लीच ने पांचवीं बार लिया 5 विकेट
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज लीच ने मैच में 61.3 ओवर गेंदबाजी की और 12 मेडन ओवर के साथ 157 रन दिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां फाइव विकेट हॉल है। उन्होंने 33 टेस्ट में 34.28 की औसत से 120 विकेट ले चुके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/66 की रही है। उन्होंने एक बार टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी झटके हैं। उनकी इकॉनमी 3.02 की रही है।
टॉम ब्लंडेल का शानदार फॉर्म जारी
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्लंडेल ने मैच में 166 गेंदों का सामना किया और 90 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। ये उनके टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक है। वह 24 टेस्ट में 4 शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 45.31 की औसत से 1,631 रन बनाए हैं। मिशेल ने भी अपने टेस्ट करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 16 टेस्ट में 55.80 की औसत से 1,116 रन बना लिए हैं।