इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले 40 साल से भारत में नहीं जीती वनडे सीरीज, जानिए इतिहास
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इससे पहले वह 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह वनडे सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। खिलाड़ियों को तैयारी करने का भरपूर मौका मिलेगा।
भारत में होने वाली इस सीरीज को इंग्लैंड हर हाल में जीतना चाहेगी। वे 40 साल से भारतीय सरजमीं पर एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाए हैं।
कब
आखिरी बार कब जीती थी इंग्लैंड ने सीरीज?
इंग्लैंड ने भारतीय सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज 1981-82 में खेली थी, जिसमे उसे 2-1 से हार मिली थी।
इसके बाद 1984-85 में 5 मैचों की सीरीज को इंग्लैंड ने 4-1 से जीता, जो उसकी एकमात्र सीरीज जीत है।
फिर 1992-93 और 2001-02 में हुई 6-6 मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर रही।
इसके बाद 2005-06 में भारत ने 5-1, 2008-09 और 2011-12 में 5-0, 2012-13 में 3-2, 2016-17 और 2020-21 में 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता।
प्रदर्शन
भारतीय सरजमीं पर कैसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन?
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 75 वनडे मुकाबले खेले हैं। टीम को 29 मैचों में जीत और 45 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है।
इंग्लैंड का भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 366 रन रहा है। सबसे छोटा स्कोर 125 रन है।
दोनों टीमों के बीच भारत में 10 सीरीज हुई है। 7 में भारतीय टीम को जीत मिली है, 2 ड्रॉ रही हैं और इंग्लैंड ने 1 जीती है।
बल्लेबाज
इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने भारत में किया है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए भारतीय में सबसे ज्यादा रन केविन पीटरसन ने बनाए हैं। उन्होंने 26 मैच में 2 बार नाबाद रहते हुए 46.66 की औसत से 1,120 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे।
सक्रिय बल्लेबाजों में जो रूट का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 16 मैच की 15 पारियों में 40.78 की औसत से 572 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन है।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 14 मुकाबले खेले थे। इसकी 14 पारियों में 34.05 की औसत से 20 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/48 का रहा था।
सक्रिय खिलाड़ियों में आदिल रशीद के आंकड़े भारत में शानदार रहे हैं। उन्होंने 13 मैच की 13 पारियों में 37.50 की औसत से 18 विकेट झटके हैं। क्रिस वोक्स के नाम भी 13 मैच में 18 विकेट है।