इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने 34 साल की उम्र में क्रिकेट से लिया संन्यास
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। फिन साल 2013 और 2015 की एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा थे। दोनों बार इंग्लैंड को जीत मिली थी। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर साल 2010 में एशेज जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। इंग्लैंड को साल 1986 के बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एशेज में जीत मिली थी। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
संन्यास लेने के दौरान फिन ने क्या कहा?
फिन ने संन्यास लेने के बाद कहा, "आज मैं तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने हार मान ली है। इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट सहित 125 मैच खेलना मेरे लिए सपने जैसा था। मैं इंग्लैंड, मिडिलसेक्स और ससेक्स के लोगों के साथ साझा की गई कुछ अद्भुत यादों के साथ संन्यास ले रहा हूं। वे हमेशा मेरे साथ रहेंगे।"
टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है फिन का प्रदर्शन?
फिन ने पहला टेस्ट बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.40 की औसत से 125 विकेट झटके हैं। 6/79 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ फिन ने 6 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उन्होंने 3.55 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। 6 फीट 7 इंच लंबे फिन अपनी स्विंग गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते थे।
वनडे और टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है फिन का प्रदर्शन?
फिन ने इंग्लैंड के लिए पहला वनडे साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। टी-20 में उन्होंने पहला मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था। फिन ने 69 वनडे में 29.37 की औसत से 102 विकेट झटके। 5/33 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 21.59 की औसत से 21 मैच में 27 विकेट लिए हैं।
घरेलू क्रिकेट में फिन के आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फिन ने 164 मैच खेले और 29.31 की औसत से 570 विकेट अपने नाम किए। 9/37 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उन्होंने 31 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 145 मैच खेले और 29.35 की औसत से 201 विकेट झटके। इस दौरान 5/33 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उन्होंने 7 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया।