
ECB का 'द हंड्रेड' को सफल बनाने के लिए प्रलोभन, चुनिंदा क्रिकेटर्स को देगा अतिरिक्त पैसा
क्या है खबर?
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों को प्रलोभन दिया है।
इसके तहत इसमें हिस्सा लेने पर बोर्ड से अनुबंध वाले कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को अतिरिक्त पैसा मिलेगा।
द हंड्रेड के पास 2023 में 1-27 अगस्त तक का विशेष विंडो है। यह पांचवें एशेज सीरीज के बाद शुरू होगा और न्यूजीलैंड-आयरलैंड सीरीज से तीन दिन पहले समाप्त होगा।
इन सीरीज को वनडे विश्व कप की तैयारी माना जा रहा है।
एशेज टेस्ट सीरीज
ECB ने क्यों लिया यह फैसला?
उम्मीद है कि पांचवें एशेज टेस्ट में शामिल खिलाड़ी तुरंत इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार नहीं होंगे।
ऐसे में बोर्ड के लिए परेशानी खड़ी होती नजर आ रही है। उन्हें टूर्नामेंट के लिए महत्वपूर्ण और स्टार खिलाड़ी चाहिए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज से पहले आराम करने के लिए जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स सहित कई खिलाड़ियों ने 2022 में इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
किसे मिलेगी कितनी अतिरिक्त राशि?
साल 2022 में तीन मैच खेलने के लिए ऑल-फॉर्मेट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर खिलाड़ियों को 50,000 पाउंड (लगभग 50.25 लाख रुपये) का भुगतान किया गया था।
इसके साथ ही किसी भी अन्य मैच के लिए 5,000 पाउंड (लगभग पांच लाख रुपये) दिए गए थे।
अब 2023 में पूरे सीजन खेलने के लिए अब 125,000 पाउंड (लगभग 1.25 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। यदि वह सीजन के एक हिस्से में खेलते हैं तो प्रो रेट के आधार पर उन्हें समान भुगतान किया जाएगा।
नीलामी
13 जनवरी को खोली जाएगी विंडो
मेन्स हंड्रेड रिटेंशन विंडो आधिकारिक तौर पर 13 जनवरी को खोली जाएगी और 14 फरवरी को रात 11.59 बजे बंद हो जाएगी।
टीमें 2022 में अपने साथ अनुबंधित 10 खिलाड़ियों के साथ-साथ एक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी को भी बनाए रख सकती है।
ECB ने वाइल्डकार्ड साइनिंग की संख्या दो कर दी है। टीम टी-20 ब्लास्ट के ग्रुप के प्रदर्शन के आधार पर 30,000 पाउंड ( लगभग 30.09 लाख रुपये) में दो खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ सकती हैं।
टूर्नामेंट
द हंड्रेड टूर्नामेंट के नियम
हर मैच में एक पारी में 100 गेंदें खेली जाती हैं। इस टूर्नामेंट में 10 गेंदों के बाद छोर बदला जाता है।
गेंदबाजी टीम चाहे तो एक छोर से लगातार 10 गेंद एक ही गेंदबाज से करा सकती है या पांच-पांच गेंद दो गेंदबाजों से करा सकती है। एक गेंदबाज मैच में अधिकतम 20 गेंद डाल सकता है।
पारी की शुरुआत में 25 गेंदों तक पावरप्ले लागू रहता है। इसमें सिर्फ दो फील्डर 30 गज से बाहर रहते हैं।
जोफ्रा आर्चर
पुरानी टीमें खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम करन, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड द हंड्रेड में खेलते आए हैं।
मोईन अली, जैक क्रॉली, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप और आदिल राशिद सहित इंग्लैंड के अन्य केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी भी इसका हिस्सा हैं और अगर सब सही रहा तो वह भी इस सीजन खेलते नजर आएंगे।
इन खिलाड़ियों को अपनी पुरानी टीमों के द्वारा रिटेन भी किया जा सकता है।