Page Loader
एशेज 2023: एंडरसन की चौथे टेस्ट में हो सकती है वापसी, जानिए उनके आंकड़े 
जेम्स एंडरसन पिछले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: एंडरसन की चौथे टेस्ट में हो सकती है वापसी, जानिए उनके आंकड़े 

Jul 17, 2023
11:51 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। सीरीज में टीम 2-1 से पिछड़ रही है, ऐसे में वह यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी। पिछले मुकाबले में टीम के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। ओल्ड ट्रैफर्ड में उनके आंकड़े कमाल के हैं। ऐसे में उनकी टीम में वापसी संभव है।

प्रदर्शन 

एशेज 2023 में कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन?

एंडरसन को पहले 2 एशेज टेस्ट मैच में मौका मिला था। दोनों मुकाबलों में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। 2 टेस्ट की 4 पारियों में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 53 रन खर्च किए और उन्हें सिर्फ 1 सफलता मिली। दूसरी पारी में भी उन्हें 1 सफलता मिली। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया और दूसरी पारी में वह विकेट का खाता भी नहीं खोल पाए।

गेंदबाजी

ओल्ड ट्रैफर्ड में कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन?

ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। उन्होंने इस मैदान पर 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 22.03 की शानदार औसत और 2.96 की इकॉनमी रेट के साथ 37 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/38 का रहा है। सक्रिय खिलाड़ियों में इस मैदान पर उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ स्टुअर्ट ब्रॉड (44) ने लिए हैं। ओली रॉबिन्सन की जगह चौथे टेस्ट में एंडरसन खेलते नजर आ सकते हैं।

एशेज

एशेज में कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन? 

एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साल 2006 से 2023 तक खेले गए 37 टेस्ट की 68 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2.95 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कर 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/47 रहा है।

करियर

कैसा रहा है एंडरसन का टेस्ट करियर?

एंडरसन ने अब तक 181 टेस्ट में 26.21 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 688 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। घर में खेले गए 103 टेस्ट में उन्होंने 432 विकेट लिए हैं। 72 अवे मैचों में 234 और 6 तटस्थ मैचों में 22 विकेट लिए हैं।