इंग्लैंड 100 टेस्ट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेट टीम बनी, जानिए अन्य के आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच नवी मुंबई की डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड महिला टीम का यह 100वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही इंग्लैंड 100 टेस्ट खेलने वाली पहली महिला टीम बन गई है। आइए अन्य टीमों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
भारतीय टीम ने खेले 39 टेस्ट
इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अब तक 77, न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 45 और भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 39 टेस्ट खेले हैं। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने 13, वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने 12, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 3 और आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका की महिला टीम ने 1-1 टेस्ट खेला है। इंग्लैंड ने इससे पहले तक खेले 99 मुकाबलों में 20 जीते, 15 हारे और 64 मैच ड्रॉ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने जीते सर्वाधिक टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा टेस्ट (21) जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम है। सूची में इंग्लैंड (20), भारत (5), न्यूजीलैंड (2), आयरलैंड (1), दक्षिण अफ्रीका (1), श्रीलंका (1) और वेस्टइंडीज (1) की महिला टीम भी शामिल हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों के आंकड़े
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें 15 बार टेस्ट क्रिकेट में आपस में भिड़ी हैं। इनमें से इंग्लैंड ने सिर्फ 1 मैच जीता है और भारत को 2 में जीत मिली है। इनके अलावा 12 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। विशेष रूप से पिछले 3 टेस्ट भिड़ंत में से 2 में भारत जीता है और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में ब्रिस्टल टेस्ट में आपस में भिड़ी थी, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।