टेस्ट क्रिकेट: पांच लाख रन बनाने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, जानिए बाकी टीमों का हाल
इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान 500 अवे टेस्ट खेलने वाली पहली टीम बनने के बाद अब इंग्लैंड ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में पांच लाख रन बनाने वाली इंग्लैंड दुनिया की पहली टीम बन गई है। आइए जानें पूरी खबर।
टेस्ट में पांच लाख रन बनाने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड
चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सिंगल लेकर इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में पांच लाख रन पूरे किए। इंग्लैंड अपने 1,022वें टेस्ट में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने 830 टेस्ट मैचों में चार लाख 32 हजार 706 रन बनाए हैं। 540 टेस्ट में दो लाख 73 हजार 518 रन बनाने वाली भारतीय टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है।
500 अवे टेस्ट खेलने वाली पहली टीम है इंग्लैंड
15 मार्च, 1877 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलने वाली इंग्लैंड 500 अवे टेस्ट खेलने वाली पहली टीम भी बनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया वह टेस्ट उनका पहला ऑफिशियल टेस्ट मैच था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुआ तीसरा टेस्ट उनका 500वां अवे टेस्ट था। इन 500 टेस्ट में से इंग्लैंड को 149 में जीत और 182 में हार का सामना करना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं दूसरे सबसे ज़्यादा अवे टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया (404) दूसरी सबसे ज़्यादा अवे टेस्ट मैच खेलने वाली टीम है। इनमें से 147 में उन्हें जीत और 125 में हार मिली है। वेस्टइंडीज (295) तीसरी सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाली टीम हैै।
1,000 से ज़्यादा टेस्ट खेलने वाली इकलौती टीम है इंग्लैंड
इंग्लैंड (1,022) टेस्ट क्रिकेट में 1,000 से ज़्यादा मैच खेलने वाली इकलौती टीम है। दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 830 टेस्ट खेले हैं। वेस्टइंडीज (545) और भारत (540) ने ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद 500 से ज़्यादा टेस्ट खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया (393) सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम है तो वहीं इंग्लैंड सबसे ज़्यादा (304) टेस्ट हारने वाली टीम है। सबसे ज़्यादा (2) टाई टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है।