#ICCWomensWorldT20: इंग्लैंड की भारत पर बड़ी जीत, सेमीफाइनल में 8 विकेट से दी मात
महिला टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 19.3 ओवर में 112 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिए एलेन जोन्स और नटाली सीवर ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं कप्तान हैदर नाइट ने 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए।
फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
भारतीय बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन
वेस्टइंडीज़ के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम की धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी के आगे 7 भारतीय बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट महज़ 23 रन के भीतर ही खो दिए। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा (26) ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन इनके बाद कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल पाई।
एलेन जोन्स और नताली सीवर ने किया दमदार प्रदर्शन
भारत से मिले 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही थी और 24 रनों पर ही इंग्लैंड की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी एलेन जोन्स (53) और नताली सीवर (52) ने नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलकर इंग्लैंड को जीत दिला दी। एलेन जोन्स की शानदार बल्लेबाज़ी और विकेट के पीछे बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
मिताली राज की कमी खली
पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम की धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ों में अनुभवहीनता की कमी साफ दिखी। ऐसे में मिताली राज को प्लेइंग इलेवन में जगह न देने से क्रिकेट पंडित टीम प्रबंधन और कप्तान हरमनप्रीत की कड़ी आलोचना कर रहें हैं। मिताली राज का टी-20 में स्ट्राइक रेट काफी कम है लेकिन फिर भी सेमीफाइनल में उनका चयन किया जाना चाहिए था।
मैच के बाद मिताली पर बोली कप्तान हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने कहा, ''हमने जो भी फैसला किया वह टीम के हित में किया। कई बार यह सही रहता है और कई बार नहीं। इसका खेद नहीं है। हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से बल्लेबाज़ी की उस पर मुझे गर्व है।''
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी इंग्लैंड की टक्कर
25 नवंबर को महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी। महिला टी-20 विश्व कप में अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड पर हावी नज़र आ रही है। ऑस्ट्रेलिया जहां तीन बार विश्व कप अपने नाम कर चुकी है। वहीं इंग्लैंड ने सिर्फ एक ही बार साल 2009 में टी-20 विश्व कप जीता था। ऐसे में आंकड़ों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है।