टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकार्ड्स
नौ विकेट से तीसरा टी-20 जीतते हुए इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर दिया है। 3-0 की आरामदेह इस जीत के साथ इंग्लैंड ICC टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रासी वान डर डूसेन (74*) की बदौलत 192/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में डेविड मलान (99*) और जोस बटलर (67*) ने इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई।
मलान ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
मलान (855) ने टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए अपने 850 रन भी पूरे कर लिए हैं। टी-20 रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज मलान ने अपने इंटरनेशनल करियर का नौवां अर्धशतक लगाया है। फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में मलान का औसत 53.43 का है। इस सीरीज के तीन मैचों में मलान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 173 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह एक सीरीज में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।
बटलर और मलान ने की दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी टी-20 इंटरनेशनल साझेदारी
दूसरे विकेट के लिए बटलर और मलान के बीच हुई 167 रनों की साझेदारी अब पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। उन्होंने 11.92 के रनरेट से रन जोड़े थे। बटलर (1,551) ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1,500 रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वह तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 10वां अर्धशतक भी लगाया है।
डू प्लेसी और डूसेन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
अपना 50वां इंटरनेशनल टी-20 खेल रहे फाफ डू प्लेसी ने 10वां अर्धशतक लगाया और अपने 1,500 रन भी पूरे किए। टी-20 इंटरनेशनल में 1,528 रन बना चुके डू प्लेसी ने 1,466 रन दक्षिण अफ्रीका और बाकी रन वर्ल्ड इलेवन के लिए बनाए हैं। डूसेन (542) ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 500 रन पूरे किए हैं और अपनी सर्वोच्च पारी खेली है। डू प्लेसी और डूसेन की 127 रनो की साझेदारी चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
दक्षिण अफ्रीका ने 62 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डूसेन (74*) और डू प्लेसी (54*) ने चौथे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। अंतिम ओवर्स में तेजी से रन बनाते हुए इस जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को 190 के पार पहुंचाया। जेसन रॉय का विकेट शुरु में ही गंवाने वाली इंग्लैंड के लिए बटलर और मलान ने अदभुत बल्लेबाजी की। इस जोड़ी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 14 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।