दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: पहले टी-20 में इंग्लैंड ने हासिल की जीत, बने ये रिकार्ड्स
केपटाउन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डू प्लेसी के अर्धशतक की बदौलत 179/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जॉनी बेयरेस्टो (86*) ने उन्हें जीत दिलाई। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
फाफ ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
डू प्लेसी ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का नौवां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 45 मैचों में 1,465 रन बना लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल रनों के मामले में डू प्लेसी ने शेन वॉटसन (1,462) और केएल राहुल (1,461) को पीछे छोड़ा है। दो छक्के लगाकर उन्होंने शिखर धवन (47) की बराबरी कर ली है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने हासिल की ये उपलब्धियां
40 रन देकर एक विकेट लेने वाले क्रिस जॉर्डन के 64 टी-20 इंटरनेशनल विकेट हो चुके हैं। उन्होंने इमरान ताहिर (63) को पीछे छोड़ा है और डेल स्टेन (64) की बराबरी की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जॉर्डन 30.21 की औसत के साथ अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कर्रन (3/28) ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय टी-20 इंटरनेशनल करियर में पांचवी बार शून्य पर आउट हुए हैं। बेयरेस्टो (86*) ने छठा टी-20 इंटरनेशनल और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने (929) टी-20 इंटरनेशनल में अपने 900 रन भी पूरे किए हैं और यह उनका सर्वोच्च टी-20 इंटरनेशनल स्कोर है। डेब्यू कर रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जॉर्ज लिंडे ने दो विकेट लेने के अलावा एक कैच भी लपका।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में ही विकेट गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए डू प्लेसी (58) और वान डर डूसेन (37) ने अच्छी पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन (3/28) ने सबसे अधिक विकेट हासिल किए। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पावरप्ले में 34 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बेयरेस्टो (86*) और बेन स्टोक्स (37) ने उनकी वापसी कराई और जीत दिलाई।