इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को 63 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कराची में खेले गए तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को 63 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (81*) की बदौलत 221/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में शान मसूद (66*) की पारी के बावजूद पाकिस्तान की टीम 158/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 18 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद बेन डकेट (70*) और हैरी ब्रूक (35 गेंद 81* रन) ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 221/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 28 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। मसूद (66*) ने अकेले संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत के करीब नहीं ले जा पाए।
ब्रूक ने बनाया अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
अपना सातवां टी-20 मुकाबला खेल रहे हैरी ब्रूक ने धुंआधार बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। ब्रूक ने 35 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए डकेट के साथ मिलकर 139 रनों की अविजित साझेदारी की। ब्रूक सात मैचों में 43.80 की औसत के साथ 219 रन बना चुके हैं।
ब्रूक और डकेट ने की रिकॉर्ड साझेदारी
ब्रूक और डकेट ने शानदार साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 200 के पार पहुंचाया। ESPNcricinfo के मुताबिक दोनों के बीच हुई अविजित 139 रनों की साझेदारी इंग्लैंड के लिए चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। यह इंग्लैंड के लिए टी-20 अंतररास्ट्रीय में छठी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। डेविड मलान और इयोन मोर्गन के बीच हुई 182 रनों की साझेदारी इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी है।
वुड ने हासिल किए तीन विकेट
कोहनी की चोट से वापसी कर रहे मार्क वुड ने शुरुआत में ही बाबर आजम और हैदर अली के विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 22.27 की औसत के साथ 29 विकेट हो चुके हैं। लेग-स्पिनर आदिल रशीद ने 32 रन देकर दो विकेट लिए और नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने को पीछे छोड़ते हुए अपने 87 विकेट पूरे किए।