इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: पहले वनडे में नौ विकेट से जीता इंग्लैंड, सीरीज में बनाई बढ़त
क्या है खबर?
कार्डिफ में खेले गए पहले वनडे में मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 36वें ओवर में 141 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
जवाब में इंग्लैंड ने डेविड मलान और जैक क्रॉली के अर्धशतक की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मैच
टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 0 के स्कोर पर ही इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम के विकेट खो दिए। इंग्लिश गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। पाकिस्तान से फखर जमान ने कुछ संघर्ष किया और सर्वाधिक 47 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने मलान और जैक क्रॉली की पारी की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया।
महमूद
साकिब महमूद ने की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड की जीत के नायक बने तेज गेंदबाज साकिब महमूद, जिन्होंने अपने 10 ओवर्स के कोटे में 42 रन देकर चार विकेट झटके।
उन्होंने मैच के पहले ओवर में ही इमाम उल हक और बाबर आजम के विकेट लेकर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
इनके अलावा महमूद ने अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण कर रहे सऊद शकील (5) और फहीम अशरफ (5) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। महमूद ने एक मेडेन ओवर भी फेंका।
साझेदारी
मलान और क्रॉली ने की शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड ने पहला विकेट 22 के स्कोर पर फिलिप साल्ट (7) के रूप में खो दिया। इसके बाद मलान और क्रॉली ने जमकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर मैच जितवा दिया। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।
मलान ने गेंदों में 69 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। दूसरी तरफ क्रॉली ने 50 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए।
जानकारी
11 बदलाव के साथ उतरी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड या किसी पूर्ण सदस्य टीम के लिए यह पहली बार हुआ है कि वे पिछले मैच की तुलना में 11 बदलावों के साथ एकदिवसीय मैच खेले।