Page Loader
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने दर्ज की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड ने सीरीज में की शानदार वापसी

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने दर्ज की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jul 18, 2021
10:26 pm

क्या है खबर?

हेडिंग्ले में खेले गए दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जोस बटलर (59) की बदौलत 200 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 155/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 18 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। बटलर (59), मोईन अली (16 गेंद 36 रन) और लियाम लिविंगस्टोन (38) ने अपनी टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। मोहम्मद रिजवान (37) और शादाब खान (36*) ने ही केवल संघर्ष किया। शाकिब महमूद ने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

जोस बटलर

इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बटलर

मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले जोस बटलर ने 39 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली। बटलर की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में उन्होंने क्रिस गेल (1,818) और केन विलियमयन (1,805) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा वह इयोन मोर्गन (14) के साथ संयुक्त रूप से इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इमाद वसीम

इमाद ने पूरे किए 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट

पाकिस्तान के लिए पहला ओवर फेंकने वाले इमाद वसीम ने चौथी ही गेंद पर जेसन रॉय का विकेट लिया। पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने डेविड मलान का विकेट भी चटकाया। मैच में दो विकेट के साथ ही उन्होंने अपने 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे कर लिए हैं। शाहिद अफरीदी (98), उमर गुल (85), सईद अजमल (85), मोहम्मद आमिर (59), शादाब खान (57), मोहम्मद हफीज (55) और सोहेल तनवीर (54) के बाद वह ऐसा करने वाले आठवें पाकिस्तानी हैं।

आदिल रशीद

बुमराह से आगे निकले रशीद

आदिल रशीद ने पहले शोएब मकसूद (15) और फिर खतरनाक लग रहे मोहम्मद रिजवान (37) का विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाला। चार ओवर्स में 30 रन खर्च करके उन्होंने दो विकेट हासिल किए। 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में राशिद 61 विकेट ले चुके हैं और सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में वह मिचेल सैंटनर (60) तथा जसप्रीत बुमराह (59) से आगे निकल गए हैं।