दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने जीती वनडे सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में हराते हुए एक मैच शेष रहते हुए वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बारिश के कारण मुकाबले को 47 ओवर्स का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 45.2 ओवर्स में 247 रन बनाए थे जिसमें हसन अली ने पांच विकेट लिए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 195 के स्कोर पर सिमट गई थी।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
डेविड मलान और जैक क्रॉली के शून्य पर आउट होने के कारण इंग्लैंड शुरुआत में परेशानी में दिख रही थी। 21/2 के स्कोर से फिलिप साल्ट (60) और जेम्स विंस (56) ने 97 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संकट से उबारा। हसन (51/5) ने इंग्लैंड को 247 के स्कोर पर ढेर किया। जवाब में पाकिस्तान ने 115 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे और सौद शकील (56) की पारी के बावजूद 195 पर सिमट गए।
साल्ट और विंस ने किया प्रभावित
अपना केवल दूसरा वनडे खेल रहे साल्ट ने वनडे क्रिकेट का अपना पहला अर्धशतक लगाया। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 54 गेंदों में 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए। विंस ने वनडे करियर का दूसरा और पाकिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया। उनकी पारी में आठ चौके शामिल रहे। पाकिस्तान के खिलाफ अपनी तीसरी पारी में विंस (132) ने इस टीम के खिलाफ 100 रनों के आंकड़े को पार किया है।
चौथी बार हसन ने लिए पारी में पांच विकेट
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन ने गेंद से प्रभावित करते हुए पांच विकेट चटकाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने चौथी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। वनडे में उनके नाम 28.87 की औसत के साथ 88 विकेट हो गए हैं। वनडे में विकेटों के मामले में उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आमेर सोहेल (85) को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहली बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं।
पहली बार शून्य पर आउट हुए मलान और क्रॉली
पहले वनडे में नाबाद 68 रनों की पारी खेलने वाले मलान इस बार छह गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए। वनडे क्रिकेट में वह पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं। क्रॉली पहली गेंद पर ही आउट हो गए और वह भी पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं। अपनी डेब्यू वनडे पारी खेलने वाले लेविल ग्रेगरी ने 40 रनों की अहम पारी खेली। गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट भी हासिल किए।