इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (84*) की बदौलत उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 169 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। एक नजर मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 219 रन ही बना सकी। पहली पारी में 107 रनों की बढ़त मिलने के बावजूद पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 169 पर ही ढेर हो गई और इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने एक समय 117 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बटलर (75) और वोक्स (84*) ने उन्हें जीत दिलाई
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम है स्टोक्स का बल्लेबाजी औसत
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बेन स्टोक्स शून्य और नौ का स्कोर ही बना सके। अब तक आठ देशों के खिलाफ टेस्ट खेल चुके स्टोक्स का बल्लेबाजी औसत पाकिस्तान के खिलाफ ही सबसे कम है। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी औसत 16.18 की और एशिया की टीमों के खिलाफ खेली 43 पारियों में उनकी औसत 25 की ही है। एशियाई टीमों में बांग्लादेश (32) के खिलाफ उनकी औसत सबसे ज़्यादा है।
शान मसूद ने बनाए कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स
पहली पारी में 156 रनों की पारी खेलने वाले पाकिस्तानी ओपनर शान मसूद ने लगातार तीसरा टेस्ट शतक लगाया। मुदस्सर नजर के बाद वह ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी ओपनर और कुल मिलाकर छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने। 1996 के बाद इंग्लैंड में शतक लगाने वाले मसूद पहले पाकिस्तानी ओपनर भी बने। 2015 से इंग्लैंड में टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले वह पहले मेहमान ओपनर हैं।
स्टोक्स को टेस्ट में शून्य पर आउट करने वाले चौथे गेंदबाज बने अब्बास
मोहम्मद अब्बास ने पहली पारी में स्टोक्स को शून्य पर आउट किया था। भुवनेश्वर कुमार (2014), शोएब मलिक (2015), ट्रेंट बोल्ट (2018) के बाद वह ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
रूट ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट लेने के साथ ही यासिर शाह ने टेस्ट में उन्हें पांचवी बार आउट किया। रविंद्र जडेजा (5) के साथ वह टेस्ट में रूट को संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए। टेस्ट में नाथन ल्यॉन (7) ने रूट को सबसे ज़्यादा बार आउट किया है। अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से रूट 10 बार 40-50 के स्कोर के बीच आउट हो चुके हैं।
मैच में बनने वाले कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान या UAE के बाहर यह पाकिस्तान की लगातार सातवीं और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी टेस्ट हार है। इस दौरान उन्होंने तीन टेस्ट पारी के अंतर से गंवाए हैं। यह छठी सबसे बड़ी पहली पारी की लीड है जिसमें पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी है। पांचवां विकेट गिर जाने के बाद जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड ने आज 160 रन बनाए जो उनका दूसरा सबसे ज़्यादा है।
एंडरसन के लिए बेहद खराब जा रहा है यह होम समर
इस समर जेम्स एंडरसन ने तीन टेस्ट में केवल छह विकेट लिए हैं। एंडरसन का औसत 41.16 का रहा है और उन्होंने हर 92 गेंद पर एक विकेट हासिल किया है। किसी भी होम समर में यह एंडरसन का सबसे खराब प्रदर्शन है। 2016 में उनकी औसत 15.16, 2017 में 14.10 और 2018 में 18.39 की रही थी। पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट में 28 ओवर फेंकने के बाद एंडरसन को केवल एक विकेट मिला।