तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को हराकर 3-0 से जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे में नीदरलैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। नीदरलैंड पहले खेलते हुए स्कॉट एडवर्ड्स (64), बास डी लीडे (56) और मैक्स ओडॉड (50) के अर्धशतकों के बावजूद 49.2 ओवरों में 244 पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने जेसन रॉय (101*) और जोस बटलर (86*) की शानदार पारियों की मदद से दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आसानी से जीता इंग्लैंड
पहले खेलते हुए 18 के टीम स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद नीदरलैंड के शीर्षक्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया। मेजबान टीम से एडवर्ड्स, डी लीडे और ओडॉड ने अर्धशतक लगाकर एक समय स्कोर 200/3 कर दिया। बड़े स्कोर की ओर अग्रसर डच टीम डेविड विली की घातक गेंदबाजी (4/36) के सामने लड़खड़ा गई। जवाब में रॉय के शानदार शतक और बटलर के अर्धशतक से इंग्लैंड ने आसानी से मैच जीत लिया।
नीदरलैंड की ओर से लगे तीन अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए ओडॉड ने 69 गेंदों में चार चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर के 650 रन भी पूरे कर लिए हैं। डी लीडे ने 78 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 56 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक है। विकेटकीपर बल्लेबाज एडवर्ड्स ने अपने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 72 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली।
न्यूजबाइट्स प्लस
एडवर्ड्स ने तीनों वनडे में अर्धशतक लगाए। वह एसोसिएट देशों में से किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ कम से कम तीन वनडे की सीरीज में ये कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। एडवर्ड्स ने यह कारनामा इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ भी किया था।
रॉय ने लगाया 10वां शतक
आक्रामक बल्लेबाज रॉय ने डच गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपने वनडे करियर का 10वां शतक 86 गेंदों में पूरा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉय ने 117.44 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके भी लगाए। इसके अलावा रॉय ने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (49) के साथ मिलकर 85 रनों की साझेदारी भी की।
बटलर ने लगाया 21वां अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है और 44 गेंदों में अपने वनडे करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया। बटलर ने 64 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए और टीम को 31वें ओवर में ही जीत दिला दी। बटलर ने शतक लगा चुके रॉय (101) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 163 रनों की अटूट साझेदारी भी की।