शाकिब का शतक भी नहीं दिला सका बांग्लादेश को जीत, इंग्लैंड ने 106 रनों से हराया
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप के 12वें मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जेसन रॉय (153) और जोस बटलर (64) की तूफानी पारियों की बदौलत बांग्लादेश के सामने 387 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बांग्लादेश के लिए शाकिब-अल-हसन ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जानिए मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे।
इंग्लैंड ने बनाया विश्व कप का अपना सर्वाधिक स्कोर
इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए। विश्व कप के इतिहास में यह इंग्लैंड का सर्वाधिक टीम टोटल है। इससे पहले इंग्लैंड का विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर 338 रन था। जो इंग्लैंड ने 2011 विश्व कप में भारत के खिलाफ बनाया था। इस विश्व कप में इंग्लैंड ने तीसरी बार 300+ रन बनाए। विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब इंग्लैंड ने दो बार से ज़्यादा 300+ रन बनाए हैं।
वनडे में ये कारनामा करने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड
इस मैच में 386 रन बनाने के साथ ही इंग्लैंड ने लगातार सातवीं बार वनडे क्रिकेट में 300 से ज़्यादा रनों का आंकड़ा पार किया। वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया लगातार छह बार यह कारनामा कर चुकी थी। इस विश्व कप में इंग्लैंड ने तीसरी बार 300 से ज़्यादा रन बनाए। जबकि बाकी सभी टीमें मिलकर सिर्फ तीन बार 300 से ज़्यादा रन बना पाई हैं।
जेसन रॉय ने खेली शानदार शतकीय पारी
जेसन रॉय ने 121 गेंदो में 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। रॉय ने इस दौरान 14 चौके और पांच छक्के लगाए। इस साल रॉय का ये तीसरा शतक है और 9 मैचों में उनके नाम 617 रन हो गए हैं। रॉय (153) इंग्लैंड के लिए विश्व कप में एक पारी में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले 2011 विश्व कप में एंड्रयू स्ट्रॉस ने भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा 158 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के लिए विश्व कप में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शाकिब-अल-हसन
इंग्लैंड से मिले 387 रनों के विशाल रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब-अल-हसन ने 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान शाकिब ने 12 चौके और एक छक्का लगाया। शाकिब विश्व कप के इतिहास में बांग्लादेश के लिए शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब से पहले हरफनमौला खिलाड़ी महमूदुल्लाह 2015 विश्व कप में दो शतक लगा चुके हैं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब के नाम 13 शतक हो गए हैं।
वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा अर्धशतकीय साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बने शाकिब और रहीम
बांग्लादेश के लिए शाकिब-अल-हसन और मुशफिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके साथ ही शाकिब और रहीम (6) वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। साथ ही रॉय और बेयरस्टो (8) इंग्लैंड के विए वनडे में सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है।
इस तरह इंग्लैंड को मिली जीत
टॉस हार कर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश के लिए शाकिब (121) और रहीम (44) ने बेहतरीन पारियां खेली, लेकिन अंत में टीम बिखर गई और सिर्फ 280 रन ही बना सकी। बेन स्टोक्स ने 25 रन देकर तीन और जोफ्रा आर्चर ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं मार्क वुड ने 2 विकेट अपने नाम किए।