Page Loader
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरा टी-20 जीतकर इंग्लैंड ने जीती सीरीज, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरा टी-20 जीतकर इंग्लैंड ने जीती सीरीज, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 06, 2020
10:23 pm

क्या है खबर?

साउथहैम्प्टन में खेले गए दूसरे टी-20 में भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (40) और मार्कस स्टोइनिस (35) की बदौलत 157/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जोस बटलर (77*) और डेविड मलान (42) ने अपनी टीम को जीत दिलाई। एक नजर डालते हैं मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।

डेविड वार्नर

2012 के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए वार्नर

पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले डेविड वार्नर दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए। टी-20 करियर में 81 मैच खेल चुके वार्नर छठी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। 2012 के बाद से और 39 मैचों के बाद यह पहला मौका है जब वार्नर टी-20 इंटरनेशनल में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। करियर के शुरुआती 42 मैचों में वार्नर पांच बार शून्य पर आउट हुए थे।

क्या आप जानते हैं?

टी-20 रनों के मामले में धवन से आगे निकले मैक्सवेल

18 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल टी-20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में शिखर धवन (1,588) से आगे निकल गए हैं। मैक्सवेल ने अपनी पारी में एक छक्का और एक चौका लगाया।

जोस बटलर

बटलर ने लगाया नौवां टी-20 अर्धशतक

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट में अपना नौवां अर्धशतक लगाया। एलेक्स हेल्स (9) के साथ वह टी-20 में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले बटलर ने समझ के साथ बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 54 गेंदों में 77 रन बनाए जिसमें आठ चौके और दो छक्का शामिल हैं।

जानकारी

मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स

दो विकेट लेने वाले क्रिस जार्डन ने इमरान ताहिर (63) की बराबरी कर ली है। आदिल रशीद के 46 टी-20 विकेट हो गए हैं। मिचेल स्टार्क के भी टी-20 में 44 विकेट हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

फिंच और स्टोइनिस ने संभाली ऑस्ट्रेलियाई पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शून्य के स्कोर पर ही वार्नर का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद उनका स्कोर 30/3 हो गया था, लेकिन कप्तान आरोन फिंच (40) और मार्कस स्टोइनिस (35) ने मिलकर पारी को संभालने का काम किया। ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 26 और एस्टन एगर ने 23 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 150 के पार पहुंचाया। पैट कमिंस ने भी पांच गेंदों में 11 रन बनाए।

दूसरी पारी

बटलर और मलान ने नहीं दिया ऑस्ट्रेलिया को मौका

158 के स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी 19 के स्कोर पर ही जॉनी बेयरेस्टो का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, बटलर (77*) ने डेविड मलान (42) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनो के भीतर तीन विकेट लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चकी थी। एस्टन एगर ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।